मुंबईः गुरूवार को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पुलिस फॉर्स के लगातार बिना रुके काम की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया.
अभिनेत्री कैटरीना कैफ, विक्की कौशल समेत अन्य सेलेब्स ने सोशल मीडिया हैंडल पर कोरोना के खिलाफ लड़ रही मुंबई पुलिस को 'दिल से थैंक्यू' कहा.
'बैंग बैंग' अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर पुलिस अधिकारियों को शुक्रिया कहा और पोस्ट साझा किया. उन्होंने मुंबई पुलिस बैज की तस्वीर साझा की जिस पर 'थैंक्यू' लिखा हुआ था.
अभिनेत्री ने वीडियो भी साझा करके मुंबई पुलिस की सेवा के लिए उन्हें थैंक्यू कहा.
'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' अभिनेता विक्की कौशल ने अपने ट्विटर पर मुंबई पुलिस के डीजीपी (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) समेत सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया.
उन्होंने ट्वीट किया, '@mumbaipolice और @DGPmaharashtra समेत सभी अधिकारियों को मेरा तहे दिल से शुक्रिया और सैल्यूट जो निस्वार्थ भाव से बिना रुके हमारे लिए लड़ रहे हैं. आप लोग असली हीरो हैं और मैं जिंदगी के लिए आपका फैन हूं.. #थैंक्यूमुंबईपुलिस #थैंक्यूमहाराष्ट्रपुलिस.'