हैदराबाद : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया. पर्रिकर फरवरी 2018 से कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. उनके निधन से देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है. सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. मनोहर पर्रिकर का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पणजी के बीजेपी ऑफिस में सुबह 9.30 मिनट से 10.30 बजे तक रखा जाएगा.
उसके बाद उनका पार्थिव शरीर कला अकादमी में रखा जाएगा. सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक उनके समर्थक और आम लोग उनके दर्शन कर सकेंगे. पणजी के एसएजी मैदान पर शाम 5 बजे पर्रिकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर राजनीति के साथ ही बॉलीवुड ने भी शोक जताया है.
अमिताभ बच्चन ने पर्रिकर के निधन पर ट्वीट कर शोक जताते हुए लिखा कि गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर नहीं रहे. वह एक जेंटलमैन, सादगीपूर्ण व्यवहार वाले और सम्मानित व्यक्ति थे. उनके साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला था. वह बेहद शालीन थे. वह अपनी बीमारी के साथ बहादुरी से लड़े. उनके लिए प्रार्थनाएं और परिवार के लिए संवेदनाएं.
उनके निधन पर अभिनेता अक्षय कुमार ने भी शोक जताया है. अक्षय कुमार ने लिखा कि मनोहर पर्रिकर के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे एक ईमानदार और अच्छे व्यक्ति से मिलने और जानने का मौका मिला. उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना.
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ने लिखा कि साधारण, अखंडता और दक्षता के प्रतीक, डिफेंस मिनिस्टर, 3 बार गोवा के सीएम, सत्ता में रहने वाले शख्स से घिरे न रहने वाले, आइआइटीएन, शिष्ट, राष्ट्र के सच्चे सेवक, सभी के लिए एक उदाहरण.. सल्यूट.
दूसरे ट्वीट में हुड्डा ने लिखा कि जब वह भारत के डिफेंस मिनिस्टर थे, तब उनसे मिलने का मौका मिला. यह इंडियन आर्मी पर बेस्ड एक फिल्म के लॉन्च का मौका था. फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों की यूनिफॉर्म्स काफी अच्छी थीं।
लता मंगेशकर ने दुख जताते हुए लिखा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जी के निधन की वार्ता सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. उनके और हमारे बहुत अच्छे संबंध थे. उनके जाने से हमारे देश की बहुत हानि हुई है. एक अत्यंत सच्चा इंसान और नेता देश ने खो दिया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.