दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जानें क्याें बीकानेर की 'नन्हीं फातिमा' के लिए आगे आया बॉलीवुड - बॉलीवुड डोनेशन

राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली साढ़े छह महीने की बच्ची नूर फातिमा स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) नाम की बीमारी से जूझ रही है. नूर को बचाने के लिए बॉलीवुड डोनेशन की अपील कर रहा है.

नूर फातिमा
नूर फातिमा

By

Published : May 19, 2021, 6:15 PM IST

बीकानेर :राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली साढ़े छह महीने की बच्ची नूर फातिमा स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) नाम की बीमारी से जूझ रही है. इस नन्हीं जान काे बचाने के लिए बॉलीवुड डोनेशन की अपील कर रहा है.

बॉलीवुड सिंगर राजा हसन ने एक वीडियो जारी कर नूर फातिमा के लिए मदद की अपील की है. सिंगर राजा हसन ने कहा कि नूर फातिमा एसएमए नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. उन्होंने कहा कि नूर फातिमा काे जाे बीमारी हुई है वह बेहद खतरनाक है. इस बीमारी में आधा शरीर काम नहीं करता और इसका इलाज भी काफी महंगा है.

बता दें कि तीन दिन पहले ईटीवी भारत ने नूर फातिमा की इस बीमारी से संबंधित एक खबर पब्लिश की थी. इसके बाद नूर फातिमा की मदद के लिए लोग धीरे-धीरे आगे आ रहे हैं.

पढ़ेंःखतरनाक बीमारी से जूझ रही साढ़े छह महीने की नूर, जान बचाने के लिए चाहिए 16 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details