मुंबईः बॉलीवुड स्टार्स अक्सर बेजुबान जानवरों के हक के लिए लड़ते हुए नजर आते हैं. एक बार फिर से एक बेघर कुत्ते के साथ बेरहमी से हुई मारपीट से खफा बी-टाउन ने जानवरों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पीटिशन को साईन किया है और लोगों से भी पीटिशन साईन करने की अपील की है.
मुंबई में एक भटके हुए कुत्ते की बुरी तरह से पिटाई की खबर वायरल हो गई जिसके बाद पूरी फिल्म फ्रेटर्निटी लोगों में बेजुबान जानवरों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक साथ सामने आ गई है.
पढ़ें- Article 15: आयुष्मान ने फैंस से की पेटिशन साइन करने की अपील
24 जुलाई को मुंबई के वर्ली में एक भटके हुए कुत्ते को रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स के गार्ड ने बुरी तरह से मारा जबकि वह कुत्ता सिर्फ भारी बारिश के चलते वहां आसरा लेने की कोशिश कर रहा था. कुत्ता अभी कोमा में है और सर पे बुरी तरह लगे चोटों से उबरने की जंग लड़ रहा है.
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन जिनकी 'सुपर 30' बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है. उन्होंने अपने टवीटर हैंडल पर 'पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा)' और अपने फैंस से जानवरों को बचाने के लिए पीटिशन साइन करने की गुजारिश की.
ऋतिक ने लिखा, "पेटाः मुंबई के वर्ली में भटके हुए कुत्ते ने जब खुद को भारी बारिश से बचाने के लिए सोसाइटी में आसरा लेने की कोशिश की तब उसकी बुरी तरह पिटाई की गई- साइन द पीटिशन!"