मुंबई: सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर अपनी आगामी फिल्म 'साहो' को लेकर चर्चे में चल रहे हैं. फिल्म के पोस्टर्स, टीजर, ट्रेलर और गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. इसी बीच एक नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें विलेन बने नील नितिन मुकेश का पहला लुक रिलीज हुआ है. इस लुक में नील नितिन मुकेश अपने डैशिंग अवतार के साथ रहस्यमय अंदाज में नजर आ रहे हैं. फैन्स 'साहो' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'बाहुबली' सीरीज की दोनों फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार प्रभास अपनी अगली ऐक्शन फिल्म 'साहो' के साथ दर्शकों के बीच आने के लिए तैयार हैं.
इसके साथ ही नील नितिन मुकेश 'साहो' से दमदार वापसी करने के लिए तैयार हैं, इस फिल्म में नील का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. इस फिल्म में नील के किरदार का नाम जय होगा. नील नितिन मुकेश ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म 'साहो' के जय से मिलिए.