दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फरहान अख्तर की 'तूफान' से पहले तहलका मचा चुकी हैं बॉक्सिंग पर बनीं ये 5 फिल्में - बॉलीवुड बॉक्सिंग फिल्में

फरहान अख्तर की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'तूफान' (Farhan Akhtar's Movie Toofan Trailer Launch) का तूफानी ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. दर्शकों को यह खूब पसंद आ रहा है. बात करेंगे 'तूफान' (Movies Toofan) और उन 5 फिल्मों की जो बॉक्सिंग पर बनी हैं.

फरहान अख्तर
फरहान अख्तर

By

Published : Jun 30, 2021, 4:53 PM IST

हैदराबाद : फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म 'तूफान' (Movie Toofan Trailer) का ट्रेलर बुधवार को लॉन्च हो गया. फिल्म का ट्रेलर बहुत ही जबरदस्त है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फरहान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'भाग मिल्खा भागट के बाद 'तूफान' भी तहलका मचा सकती है. ऐसे में बात करेंगे उन पांच बॉलीवुड फिल्मों की जो बॉक्सिंग पर बनी और हिट हुईं.

साला खड़ूस (2016)

अभिनेता आर माधवन (R. Madhavan) की फिल्म 'साला खड़ूस' बॉक्सिंग पर बनी फिल्म थी, जो सुधा कोंगरा के निर्देशन में बनी थी. फिल्म एक असफल बॉक्सिंग कॉच पर आधारित थी. फिल्म में माधवन ने एक खड़ूस बॉक्सर की भूमिका निभाई थी. वहीं अभिनेत्री रितिका सिंह ने फिल्म में माधवन की बॉक्सिंग छात्रा की भूमिका अदा की थी.

मैरी कॉम (2014)

बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की हिट लिस्ट में स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैरी कॉम' भी शामिल है. फिल्म में प्रियंका ने वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम की भूमिका निभाई थी. फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया था, जो एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.

ये भी पढ़ें : फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' के ट्रेलर के ये हैं पांच तूफानी डायलॉग

अपने (2007)

देओल फैमिली (धर्मेंद, सनी और बॉबी) स्टारर फिल्म 'अपने' (2007) ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था. सनी और बॉबी देओल ने फिल्म में एक बॉक्सर की भूमिका निभाई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे. फिल्म में शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ भी देखी गई थीं.

गुलाम (1998)

90 के दशक में आमिर खान (Aamir Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerjee) स्टारर फिल्म 'गुलाम' रिलीज हुई थी. फिल्म में आमिर खान को मुक्केबाजी करते देखा गया था. फिल्म को भट्ट कैंप (विक्रम भट्ट और मुकेश भट्ट) ने डायरेक्ट किया था. आमिर ने फिल्म में बॉक्सर के किरदार में जान फूंक दी थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी.

ये भी पढे़ं : अस्पताल में भर्ती हुए दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह

बॉक्सर (1984)

राज एन सिप्पी के निर्देशन में बनी मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म 'बॉक्सर' साल 1984 में रिलीज हुई थी. फिल्म में मिथुन ने एक ऐसे बॉक्सर की भूमिका निभाई थी, जो इससे छुटकारा पाना चाहता था. फिल्म 'रॉकी सीरीज' से प्रेरित थी. मिथुन की यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाल कर गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details