हैदराबाद : फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म 'तूफान' (Movie Toofan Trailer) का ट्रेलर बुधवार को लॉन्च हो गया. फिल्म का ट्रेलर बहुत ही जबरदस्त है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फरहान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'भाग मिल्खा भागट के बाद 'तूफान' भी तहलका मचा सकती है. ऐसे में बात करेंगे उन पांच बॉलीवुड फिल्मों की जो बॉक्सिंग पर बनी और हिट हुईं.
साला खड़ूस (2016)
अभिनेता आर माधवन (R. Madhavan) की फिल्म 'साला खड़ूस' बॉक्सिंग पर बनी फिल्म थी, जो सुधा कोंगरा के निर्देशन में बनी थी. फिल्म एक असफल बॉक्सिंग कॉच पर आधारित थी. फिल्म में माधवन ने एक खड़ूस बॉक्सर की भूमिका निभाई थी. वहीं अभिनेत्री रितिका सिंह ने फिल्म में माधवन की बॉक्सिंग छात्रा की भूमिका अदा की थी.
मैरी कॉम (2014)
बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की हिट लिस्ट में स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैरी कॉम' भी शामिल है. फिल्म में प्रियंका ने वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम की भूमिका निभाई थी. फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया था, जो एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.
ये भी पढ़ें : फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' के ट्रेलर के ये हैं पांच तूफानी डायलॉग