मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर संगीतकार वाजिद खान का निधन हो गया है. इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
जिसके बाद प्रियंका चोपड़ा, सोनू निगम, सलीम मरर्चेंट, मालिनी अवस्थी, मीका सिंह समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, वाजिद खान किडनी की बीमारियों से पीड़ित थे और उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
संगीतकार सलीम मर्चेंट ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. उन्होंने लिखा, 'साजिद-वाजिद की जोड़ी से मेरे भाई वाजिद के निधन की खबर से परेशान हूं. अल्लाह उनके परिवार को ताकत दें. वाजिद भाई आप बहुत जल्दी चले गए. यह हमारी बिरादरी के लिए एक बड़ा नुकसान है. मैं हैरान और टूट गया हूं.'
फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने वाजिद खान के निधन पर शोक जताया है. प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, "दुखद समाचार. एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वह है वाजिद भाई की हंसी. हमेशा मुस्कुराते रहते थे. बहुत जल्दी चले गए. उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना. आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त."
सिंगर मालिनी अवस्थी ने ट्वीट किया, 'यह चौंकाने वाली खबर है...अविश्वसनीय. वाजिद खान चले गए……क्या हो रहा है. दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करती हूं.'
गायिका हर्षदीप कौर ने ट्वीट किया, "वाजिद खान जी के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. अभी भी यह विश्वास नहीं हो रहा है कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे. हमेशा उन्हें मुस्कुराते हुए और अपने आस-पास खुशी बिखेरते देखा है. उनके निधन से संगीत उद्योग को भारी नुकसान हुआ है."
सोनू निगम ने साजिद-वाजिद के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'मेरे भाई वाजिद खान हमें छोड़कर चले गए.'
परिणीति चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वाजिद भाई आप सबसे अच्छे इंसान थे. हमेशा मुस्कुराते रहते थे. हमेशा गाते रहते थे. उनके साथ हर संगीत सत्र यादगार रहा. आप सच में बहुत याद किए जाएंगे वाजिद भाई.'
वरुण धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वाजिद खान भाई मेरे और मेरे परिवार के बेहद करीब थे. वह आसपास रहने वाले सबसे सकारात्मक लोगों में से एक थे. हम आपको याद करेंगे वाजिद भाई. संगीत के लिए धन्यवाद.'
मीका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हम सभी के लिए बहुत दुखद समाचार. सबसे प्रतिभाशाली गायक और संगीतकार जिन्होंने इतने हिट दिए हैं मेरे बड़े भाई वाजिद खान हमें छोड़कर चले गए. अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे.'
बीते कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड के मशहूर कलाकार ऋषि कपूर, इरफान खान और मोहित बघेल कैंसर की लड़ाई लड़ते हुए इस दुनिया को अलविदा कह गए. अभी लोग इस दुख से उबरे भी न थे, कि आज म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया.