मुंबईः जानलेवा महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया है जो अब अपने तीसरे चरण में हैं. हालांकि, 40 दिन से ज्यादा के बाद शराब की दुकानें खोलीं गई, और लोंगों ने नियमों को ताक पर रखकर लंबी-लंबी लाइनें लगाकर शराबें खरीदी.
इस घटना से सोशल मीडिया पर तो बॉलीवुड मीम्स की जैसे बाढ़ आ गई, और ट्विटर पर तो #लिकरशॉप्स ट्रेंड भी करने लगा.
इस हैश्टैग के साथ लोगों ने परेश रावल, गोविंदा, अक्षय कुमार, 'मनी हीस्ट' किसी को भी नहीं छोड़ा. सबका इस्तेमाल करते हुए एक से बढ़कर एक फनी मीम्स पोस्ट किए.
एक यूजर ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का वीडियो पोस्ट किया जिसमें कुरैशी (पंकज त्रिपाठी) अपने चचा के पीछे चप्पल लेकर मारने के लिए दौड़ता है.
इस वीडियो के साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'लाइन में घंटों खड़ा रहने के बाद जब आप एक क्वाटर खरीदते हो तब आपके पीछे खड़ा व्यक्ति...#LiquorShops.'
एक यूजर ने कई लोगों का कोलाज शेयर किया जो ढेर सारे नोटों की गड्डी पर लेटे हुए हैं और सबसे ऊपर 'हेरा-फेरी' का शॉट है, जिसमें लिखा है, 'पैसा ही पैसा होगा.' इसके साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा '#LiquorShop आज के दिन.'
एक ने अक्षय कुमार की फिल्म 'खट्टा-मीठा' की तस्वीर साझा की जिसके साथ लिखा, 'सरकार: अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है, शराबी: (फोटो पर लिखा है) अरे अभी ठीक करके देता हूं न.'
एक यूजर ने फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' के गाने का इस्तेमाल करते हुए मीम शेयर किया. कैप्शन में लिखा है, 'सभी जोन में शराब की दुकान खुलने की खबर सुनकर शराबी.' (जिसके बाद तस्वीर में लिखा है), 'ये तो सच है कि भगवान है.'
एक और व्यक्ति ने गाने का ही इस्तेमाल करके मीम साझा किया. जिसमें लिखा है, '#LiquorShops कल से शराब की दुकानें खुली रहेंगीं. ले बेवाड़े (तस्वीर पर): फिर से कहो कहते रहो अच्छा लगता है...'
पढ़ें- World Hand Hygiene Day : हाथ की स्वच्छता के लिए हेमा, अमृता राव ने फैलाई जागरूकता
इसी तर्ज पर कई तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर पूरे दिन छाए रहे.