दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जेएनयू विवाद पर दीपिका को मिला बॉलीवुड का समर्थन - दीपिका पादुकोण छपाक ट्रेंड एसिड हमलावर नाम

दीपिका पादुकोण जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में छात्रों का साथ देने जेएनयू कैंपस पहुंची. दीपिका के विरोध प्रदर्शन में पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आने वाली फिल्म 'छपाक' का विरोध हो रहा है. जिसके बाद सिनेमाजगत के नामचीन सितारे दीपिका के समर्थन में उतर आए हैं.

Chhapaak trends acid attacker's name changed
Chhapaak trends acid attacker's name changed

By

Published : Jan 8, 2020, 11:04 PM IST

मुंबई: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई हिंसा के बाद देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. इसी बीच अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी मंगलवार के दिन जेएनयू में छात्रों के प्रोटेस्ट का हिस्सा बनने पहुंची. जिसके बाद सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है. कुछ लोग अभिनेत्री के समर्थन में हैं और #ISupportDeepika कैंपेन चला रहे हैं वहीं कुछ लोग #BoycottChhapaak और #Shameonbollywood जैसे कैंपेन चला रहे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां भी दीपिका का समर्थन करती नजर आ रही हैं.

निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी ने बुधवार को अभिनेत्री के फैसले की सराहना की और उन्हें "सच्चा हीरो" कहा.

मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप ने दीपिका की फिल्म का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, 'महिला हमेशा से ही ताकतवर थी, है और रहेगी. छपाक का पहला दिन सारे शो. वे सभी लोग जो हिंसा के खिलाफ खड़े हैं उन्हें फिल्म के टिकट बुक कराने चाहिए. साथ ही लोगों को दिखा देना चाहिए. मूक बयान देने का समय आ गया है जो सबसे ज्यादा बोलने वाला साबित होगा.'
अनुराग ने दूसरे ट्वीट में लिखा- 'ये नहीं भूलना चाहिए कि दीपिका इस फिल्म की निर्माता भी हैं. उन्होंने ज्यादा रिस्क उठाया है. मेरे दिल में दीपिका के लिए बेहद इज्जत है.'
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दीपिका के इस कदम की सराहना की. स्वरा ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया और लिखा-' यह बहुत अच्छा है दीपिका पादुकोण.'
'छपाक' फिल्म में दीपिका के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने भी दीपिका का समर्थन किया. विक्रांत ने दीपिका के जेएनयू कैंपस वाली तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा- 'गर्व महसूस हो रहा है.'
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने दीपिका का समर्थन करते हुए दिल वाला इमोजी बनाया और लिखा- 'शाबाश'.
मशहूर अदाकारा सिमी ग्रेवाल ने भी ट्वीट किया। सिमी ने लिखा- 'दीपिका मैं तुम्हारे कमिटमेंट और हिम्मत की सराहना करती हूं। तुम एक हीरो हो.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details