दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फरहान-जावेद अख्तर से पहले लव मैरिज कर चुकी हैं बाप-बेटों की ये जोड़ी - farhan and javed akhtar

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 19 फरवरी को शादी रचा रहे हैं. फरहान अपने पिता जावेद अख्तर की तरह दूसरी लव मैरिज करने जा रहे हैं. ऐसे में बात करेंगे बॉलीवुड के उन पांच बा-बेटों की जोड़ियों की जिन्होंने लव मैरिज की है.

Bollywood
फरहान-जावेद

By

Published : Feb 19, 2022, 1:59 PM IST

हैदराबाद :फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर मैरिज-शनिवार (19 फरवरी) को बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी रचाने जा रहे हैं. फरहान की यह दूसरी लव मैरिज है. फरहान के पिता और मशहूर गीतकार ने भी दो शादियां की हैं. फरहान अपनी लवर शिबानी संग आज परिणय सूत्र में बंध जाएंगे. इस मौके पर बात करेंगे बॉलीवुड के उन बाप-बेटों की जोड़ी की, जिन्होंने अपनी लवर से शादी कर घर बसाया.

जावेद अख्तर और फरहान अख्तर

फरहान-शिबानी

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर दो शादियां कर चुके हैं. जावेद की पहली पत्नी हनी ईरानी थीं. हनी से अलग होकर जावेद ने अभिनेत्री शबाना आजमी से निकाह किया था. वहीं, जावेद के बेटे और अभिनेता फरहान अख्तर ने भी पिता की तरह लव मैरिज की थी.

बता दें, फरहान ने अधुना भबानी से साल 2000 में शादी रचाई थी. वहीं, अब फरहान 19 फरवरी को गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ शादी कर रहे हैं.

सुनील दत्त और संजय दत्त

सुनील दत्त और संजय दत्त

पुराने जमाने के दमदार एक्टर सुनील दत्त ने फिल्म 'मदर इंडिया' के बाद को-एक्ट्रेस नरगिस से शादी की थी. इस फिल्म में एक आग वाले ओरिजिनल घटनात्मक सीन के बाद सुनील-नरगिस का अफेयर शुरू हुआ था. दोनों देर न करते हुए शादी कर ली थी.

वहीं, बॉलीवुड के 'बाबा' संजय दत्त ने तो तीन शादियां की है. संजय ने तीनों ही लव मैरिज की है. संजय की पहली पत्नी रिचा शर्मा और दूसरी पत्नी रिया पिल्लई थीं. वहीं, संजय अब तीसरी पत्नी मान्यता के साथ पारिवारिक सुख ले रहे हैं.

पंकज कपूर और शाहिद कपूर

शाहिद कपूर और पंकज कपूर

इस कड़ी में मशहूर अभिनेता पंकज कपूर और शाहिद कपूर की बाप-बेटों की जोड़ी भी शामिल है. पंकज कपूर ने दो शादी रचाई है. पंकज की पहली पत्नी निलीमा अजीम थीं. इसके बाद पंकज ने अभिनेत्री सुप्रिया पाठक से लव मैरिज की. वहीं, शाहिद कपूर ने करीना कपूर से ब्रेकअप के बाद लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मीरा राजपूत से शादी रचाई थी.

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन

सदी के 'महानायक' अमिताभ बच्चन ने भी लव मैरिज की है. बिग बी ने अपनी को-स्टार जया बच्चन से फिल्म 'अभिमान' (1973) के रिलीज होने से पहले ही शादी रचा ली थी. बता दें, फिल्म 'शोले' में अमिताभ-जया की शादीशुदा जोड़ी दिखी थी, लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं. वहीं, अभिषेक बच्चन ने भी फिल्म 'गुरू' (2007) की कामयाबी के बाद गर्लफ्रेंड और खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय संग सात फेरे लिए थे.

ये भी पढे़ं : फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर की हुई मेहंदी-हल्दी सेरेमनी!, रिया चक्रवर्ती भी आईं नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details