हैदराबाद :फिल्म जगत से एक के बाद एक दुखद खबर सामने आ रही है. अब बॉलीवुड के मशहूर गायक शान की मां सोनाली मुखर्जी की निधन हो गया है. सोनाली ने बुधवार की रात आखिरी सांस ली. निधन का कारण अभी सामने नहीं आया है. शान की मां के निधन पर फिल्म जगत के कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है.
बता दें, सोनाली खुद भी एक बेहतरीन सिंगर थीं. गौरतलब है कि शान महज 13 साल के थे, जब उनके पिता का निधन हो गया था. ऐसे में घर की सारी जिम्मेदारी सोनाली के कंधों पर आ गई थी.
ऐसे में सोनाली ने ही गाना गाकर बच्चों को पाला था. शान भी खुद बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर हैं और उन्होंने कई हिंदी गानों में अपनी शानदार आवाज दी है. इसके अलावा शान को उनके करियर में कई सिंगिंग रियलिटी शोज में बतौर जज देखा गया है.