मुंबई : आज 2 अक्टूबर को हमारे देश के बापू मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म हुआ था और हर साल की तरह इस साल भी पूरे देश में इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाया जा रहा है.
वहीं 151वीं जयंती के इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स भी बापू के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बॉलीवुड की महान प्लेबैक सिंगर लता मंगेशकर ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नमस्कार. आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की जयंती है. मैं उनको कोटी कोटी प्रणाम करती हूं.'
शबाना आजमी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "महात्मा गांधी की बर्थ एनिवर्सिरी पर उन्हें याद कर रही हूं. उनके आदर्शों के जरिए इस अंधेरे से रोशनी में जाने का रास्ता मिलने की आशा है."
रितेश देशमुख ने लिखा, "आज हमें महात्मा गांधी जी के विचारों की जरूरत सबसे ज़्यादा है. जो बदलाव हम अपने देश में चाहते हैं, वो ही बदलाव हमें सबसे पहले अपने अंदर लाना होगा."
रणदीप हुड्डा ने गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर एक पोस्ट शेयर किया है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट किया, 'हिंसा के खिलाफ अहिंसा के उनके विचार हमें हमारी लड़ाई लड़ने में ताकत देता है. चलो एक साथ नफरत और नकारात्मकता को फैलने से रोकें'.
उर्मिला मातोंडकर ने गांधी पर लिखे एक श्लोक को साझा कर फैंस को गांधी जयंती की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीर परायी जाणे रे'.
कमल हासन ने लिखा, 'मिस्टर महात्मा गांधी को जन्मदिन की बधाई. अक्षरा ने बचपन में मेरे लिए एक गीत गाया था उसे शेयर कर रहा हूं. हर भारतीय को पुकार रहा हूं उस इंसान को याद करने के लिए जिनकी जिंदगी हमारे लिए एक संदेश है! चलो भारत को एक ऐसी जगह बनाएं जहां हर कोई बराबर हो- सारे जहां से अच्छा, गांधी का भारत अभी भी हमारा हो सकता है.'.
काजोल ने लिखा, 'कमजोर कभी माफ नहीं कर सकता, यह एक ताकतवर इंसान की विशेषता है- महात्मा गांधी'.
इसके अलावा माधुरी दीक्षित, हेमा मालिनी, कंगना रनौत और इमरान हाशमी ने भी सोशल मीडिया के जरिए गांधी जयंती की शुभकामनाएं दीं.