दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

PIA प्लेन क्रैश : बॉलीवुड ने सोशल मीडिया पर जताया दुख - बॉलीवुड ने कराची प्लेन क्रैश पर जताया शोक

बीते दिन पाकिस्तान के कराची में हुए विमान हादसे से कई सितारों को सदमा लगा. अनुभव सिन्हा, स्वरा भास्कर और निम्रत कौर जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स ने जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

PIA plane crash, Bollywood celebs, ETVbharat
PIA प्लेन क्रैश : बॉलीवुड ने सोशल मीडिया पर जताया दुख

By

Published : May 23, 2020, 3:00 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) क्रैश में मारे गए परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की. शुक्रवार को लाहौर से कराची जाने वाला विमान जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग से कुछ ही मिनटों पहले क्रैश कर गया, जिसमें कम से कम 97 लोगों की जानें गई हैं.

अभिनेता आर माधवन ने लिखा, '107 लोगों के साथ उड़ा पीआईए विमान कराची में लैंडिंग से कुछ ही मिनट पहले क्रैश हो गया... भगवान... बहुत दुखद घटना... जिन मासूम लोगों ने जान गंवाई और जो घायल हैं उनके लिए प्रार्थनाएं.'

अभिनेत्री निम्रत कौर लिखती हैं, 'कराची प्लेन क्रैश के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. जिन्होंने अपनों को खोया है भगवान उन्हें हिम्मत दे. मेरी दुआएं और मेरी सहानुभूति उनके साथ है.... #पीआईएप्लेनक्रैश.'

सिंगर गुरू रंधावा ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया, 'कराची में #पीआईएप्लेनक्रैश का सुनकर बहुत दुख हुआ. पाकिस्तान में जिन लोगों ने इस दुर्घटना को झेला है भगवान उनका भला करे. जिन्होंने जानें गवाई हैं भगवान उनके परिवार को हिम्मत दे.'

सिंगर अरमान मलिक लिखते हैं, 'मैं थोड़ा लेट हूं लेकिन कराची में हुए दर्दनाक प्लेन क्रैश की घटना बहुत दुखदायी है... मुझे ये भी नहीं पता कि अभी क्या कहूं. दुखद और दुर्भाग्यशाली. भागवान आत्माओं को शांति दे.'

पाकिस्तान से हिंदुस्तान के नागरिक बने अदनान सामी ने लिखा, 'कराची प्लेनक्रैश की न्यूज शॉक और दुख से भर देने वाली थी... जिन्होंने जान गवाई हैं उनके परिवारों को सहानुभूति और पीड़ितों के लिए दुआएं.. #ह्यूमैनिटी.'

फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा लिखते हैं, 'भगवान. अब कराची में ये प्लेन क्रैश. लगता है दुख खत्म ही नहीं होगा. कठिन दौर. परिवारों का भला करें.'

दुर्घटना से आहत हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, '#कराचीएयरपोर्ट के रिहाइशी इलाके में प्लेन क्रैश के बारे में सुनकर धक्का लगा. परिवारों के साथ दुआएं और पीड़ितों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना. ये राष्ट्रीयता नहीं बल्कि इंसानियत का मसला है. #पीआईएप्लेनक्रैश.'

अभिनेत्री ईशा गुप्ता लिखती हैं, #पाईएप्लेनक्रैश में जान गवाने वालों के लिए दुआएं और सहानुभूति.... उम्मीद है कि 2020 जल्दी खत्म हो जाए.'

स्वरा भाष्कर ने ट्वीट किया, 'ओह नो... बहुत दुखद.. इस दुर्घटना में पीड़ित हुए लोगों के लिए प्रार्थनाएं और सहानुभूति... #कराचीप्लेनक्रैश.'

पढ़ें- एसआरके, करीना ने की अम्फान प्रभावित लोगों के लिए दुआ

लेखक जावेद अख्तर और वेटरन अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी सोशल मीडिया के जरिए विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थानाएं की.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details