मुंबईः इस साल वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर दुनिया में महामारी का संकट पसरा हुआ है. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्रियां भूमि पेडनेकर, श्रद्धा कपूर और नुसरत भरूचा ने अपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके हेल्थकेयर कर्मचारियों (डॉक्टर्स, नर्सेस इत्यादि) का शुक्रिया अदा किया.
'क्लाइमेट वॉरियर' भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा कि जिसमें उन्होंने अपने हाथों में एक प्लेकार्ड पकड़ा हुआ है जिसपर कोविड-19 के खिलाफ लड़ने वाले हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए नोट लिखा हुआ है. कार्ड पर लिखा है, 'हमारे सभी 'हेल्थ हीरोज' को शुक्रिया जो हमें सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए लड़ रहे हैं #वर्ल्डहेल्थडे.'
'पति पत्नी और वो' अभिनेत्री ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'स्वास्थय ही पूंजी है. #वर्ल्डहेल्थडे पर सभी डॉक्टर्स, प्राथमिक चिकित्सा देने वाले, मेडिकल स्टाफ और सभी कर्मचारियों का शुक्रिया.'
कैप्शन में आगे लिखा था, 'बिना रुके हमें सुरक्षित रखने के लिए धन्यवाद और हम वादा करते हैं कि हम खुद को आइसोलेट करके इस मुश्किल से बचने की हर कोशिश करेंगे #इंडियाफाइट्सकोरोना.'
'ड्रीम गर्ल' अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने ट्विटर पर कहा, 'इस #वर्ल्डहेल्थडे पर, मैं सभी मेडिकल कर्मचारियों और कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे हीरोज को हमें सुरक्षित रखने के लिए धन्यवाद कहती हूं.'