दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 'हेल्थ हीरोज' को कहा शुक्रिया - बॉलीवुड अभिनेत्री वर्ल्ड हेल्थ डे

भूमि पेडनेकर, श्रद्धा कपूर और नुसरत भरूचा समेत कई बॉलीवुड अदाकारओं ने वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर कोविड-19 से बचाव में जुटे सभी मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर्स और नर्सेस यानि 'हेल्थ हीरोज' का शुक्रिया अदा करते हुए पोस्ट साझा किया.

ETVbharat
बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 'हेल्थ हीरोज' को कहा शुक्रिया

By

Published : Apr 7, 2020, 6:10 PM IST

मुंबईः इस साल वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर दुनिया में महामारी का संकट पसरा हुआ है. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्रियां भूमि पेडनेकर, श्रद्धा कपूर और नुसरत भरूचा ने अपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके हेल्थकेयर कर्मचारियों (डॉक्टर्स, नर्सेस इत्यादि) का शुक्रिया अदा किया.

'क्लाइमेट वॉरियर' भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा कि जिसमें उन्होंने अपने हाथों में एक प्लेकार्ड पकड़ा हुआ है जिसपर कोविड-19 के खिलाफ लड़ने वाले हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए नोट लिखा हुआ है. कार्ड पर लिखा है, 'हमारे सभी 'हेल्थ हीरोज' को शुक्रिया जो हमें सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए लड़ रहे हैं #वर्ल्डहेल्थडे.'

'पति पत्नी और वो' अभिनेत्री ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'स्वास्थय ही पूंजी है. #वर्ल्डहेल्थडे पर सभी डॉक्टर्स, प्राथमिक चिकित्सा देने वाले, मेडिकल स्टाफ और सभी कर्मचारियों का शुक्रिया.'

कैप्शन में आगे लिखा था, 'बिना रुके हमें सुरक्षित रखने के लिए धन्यवाद और हम वादा करते हैं कि हम खुद को आइसोलेट करके इस मुश्किल से बचने की हर कोशिश करेंगे #इंडियाफाइट्सकोरोना.'

'ड्रीम गर्ल' अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने ट्विटर पर कहा, 'इस #वर्ल्डहेल्थडे पर, मैं सभी मेडिकल कर्मचारियों और कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे हीरोज को हमें सुरक्षित रखने के लिए धन्यवाद कहती हूं.'

उन्होंने ट्वीट के आखिर में अपील की, 'प्लीज डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और पुलिस कर्मचारियों का सहयोग करें ताकि वे हमें जल्द से जल्द इस मुश्किल वक्त से सुरक्षित निकाल सकें.'

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने भी ट्वीट किया और डॉक्टर्स-नर्सेस के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'डॉक्टर्स, नर्सेस और सभी हेल्थ कर्मचारियों ने अपना समय और कोशिश हमें सुरक्षित करने में लगा रखा है और हम कोविड-19 के खिलाफ यह जंग लड़ रहे हैं. इस #वर्ल्डहेल्थडे उनके काम के प्रति प्यार और जुनून को एक सलाम. बहुत बड़ा थैंक्यू.'

पढ़ें- अनुष्का ने शेयर की फैमिली फोटो, लिखा- 'परिवार के साथ हर पल का आनंद लें'

इनके अलावा सारा अली खान, कृति सनोन और शिल्पा शेट्टी जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी अपने सोशल मीडिया के जरिए आज के दिन 'हेल्थ हीरोज' और उनके परिवार वालों का शुक्रिया अदा किया.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details