मुंबईः कैटरीना कैफ, सनी लियोन, करिश्मा कपूर और उर्वशी रौतेला उन सेलेब्स में शामिल हो गए हैं जिन्होंने पीएम मोदी की अपील पर रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपनी घर की सारी लाइटें बंद की और कोरोना के अंधकार को दूर करने के लिए मोमबत्ती या दिए को रौशन किया.
कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया. जिसमें वह बालकनी पर खड़ी हैं और उनके पास कई मोमबत्तियां जल रही हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'जब सभी रोशनी खत्म हो जाती है तब ये आपको अंधेरे में रास्ता दिखाए.... #9बजे9मिनट #स्टेहोमस्टेसेफ #स्टेहोम #टूगेदरवीआरस्ट्रॉन्गर.'
उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें उनके हाथों में डिजाइनदार दिए हैं जिनकी रोशनी में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. अभिनेत्री ने संस्कृत का श्लोक लिखकर लोगों के सुखी रहने की कामना की. उन्होंने लिखा, 'ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्. #9बजे9मिनट.'
सनी लियोन ने भी अपने घर की बालकनी में दिए को रौशन किया ताकि कोरोना का यह अंधेरा जल्द से जल्द दूर हो सके. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'लॉक्ड डाउन.. सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स जो इस वायरस का सामना सीधे तौर पर कर रहे हैं और सभी लोगों को बहुत सारा प्यार.'