दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा के पिता का निधन, सितारों ने जताया दुख

फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा के पिता डॉ. देवेंद्र नाथ मिश्रा ने गुरुवार की सुबह अंतिम सांस ली. फिल्म निर्माता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दुख भरे इस पल की जानकारी दी. ये खबर पता लगने के बाद सोनी सूद, निखिल आडवाणी, हंसल मेहता जैसी कई फिल्मी हस्तियों ने उनके निधन पर दुख जताया.

Director Sudhir Mishra's Father Dies
Director Sudhir Mishra's Father Dies

By

Published : Apr 2, 2020, 5:50 PM IST

मुंबई : फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा के पिता डॉक्टर देवेंद्र नाथ मिश्रा का 2 अप्रैल की सुबह निधन हो गया है. सुधीर मिश्रा ने ट्वीट कर अपने पिता के निधन की जानकारी दी. इसके बाद से कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

सुधीर मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा- मेरे पिता डॉक्टर देवेंद्र नाथ मिश्रा का आज सुबह निधन हो गया. लखनऊ का एक लड़का, एक मैथमेटिशियन और फिर मैथमैटिक्स के प्रोफेसर, सागर यूनिवर्सिटी, ज्वॉइंट एजुकेशन एडवाइजर, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकशन, डिप्टी डायरेक्टर CSIR, एमपी साइंस एंड टेक्नॉलजी के हेड और बीएचयू के वाइस चांसलर.

सुधीर के टवीट के बाद सभी ने उनकी इस दुख भरी स्थिति में उन्हें सहारा दिया और सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया.

बता दें, सुधीर मिश्रा एक सक्सेसफुल फिल्ममेकर हैं. उनके निर्देशन में 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'धारावी', 'चमेली' जैसी फिल्में बनी हैं. वह तीन बार नेशनल अवॉर्ड विजेता रहे हैं.

पिछले दिनों सुधीर तब चर्चा में आए थे जब लॉकडाउन के दौरान उनके पुलिस से पिटे जाने की खबरें आई थीं. हालांकि ये खबरें और वीडियो गलत था.

सुधीर ने इन खबरों को गलत बताते हुए ट्वीट किया था- 'मुझे काफी हंसी आ रही है लोगों की सोच पर कि मैं बिना रिएक्ट किए पिट जाऊंगा. हरेक सफेद बालों वाला लंबा आदमी मैं नहीं हूं. मैं ट्रोल ब्रिगेड की खुशी देखकर अचंभे में हूं. कितना घटिया है यह. जो भी यह कायर है, जो इस तरह से मार खाता है, यह मैं नहीं हूं, बीमार मानसिकता वालों. जिंदगी में करने के लिए कुछ अच्छा काम ढूंढो.'

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा – 'अबे, किसी से ऐसे मार खा सकता हूं क्या? हर लम्बा सफेद बाल वाला सुधीर मिश्रा है क्या? (वैसे, बाय द वे, ज़्यादा गोरा है, पीछे बाल पूरे हैं, मोटा है, और चाल में लचक नहीं है) 'भक्त' खुश हैं वो तो समझ में आया, जो पसंद करते हैं वो अपुन का स्टाइल नहीं पहचानते.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details