मुंबईः अक्षय कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के बीच काम कर रही मुंबई पुलिस को शुक्रिया कहने के बाद अनेकों सेलेब्स का नाम अब इस लिस्ट में शामिल हो गया है.
अक्षय की तरह ही करिश्मा कपूर, ईशान खट्टर और अनन्या पांडे जैसे सेलेब्स ने 'दिलसेथैंक्यू' हैश्टैग का इस्तेमाल करते हुए अपने पोस्ट साझा किए.
करिश्मा कपूर ने अपनी तस्वीर साझा की जिसमें उनके हाथों में आई-पैड है और उस पर लिखा है '#दिलसेथैंक्यू.' वहीं उनकी बहन करीना कपूर खान ने वीडियो साझा किया जिसमें मुंबई पुलिस लॉकडाउन के दौरान बिना रूके काम करते हुए दिखाई दे रही है.
'धड़क' अभिनेता ईशान खट्टर ने भी खुद की तस्वीर प्लेकार्ड के साथ साझा की जिस पर 'दिलसेथैंक्यू' लिखा हुआ है. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, '#दिलसेथैंक्यू. हमारे बहादुरों को धन्यवाद- जो इस समय अपना वक्त, एनर्जी और सेहत देकर हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं.'