दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड ने की गलियों में 'जनता कर्फ्यू' सेलिब्रेशन की आलोचना, बताया चिंताजनक - बॉलीवुड की जनता कर्फ्यू सेलिब्रेशन आलोचना

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने रविवार को 'जनता कर्फ्यू' के दिन लोगों के व्यवहार की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि लोग #5बजे5मिनट इनिशिएटिव का सही मकसद समझे ही नहीं.

ETVbharat
बॉलीवुड ने की गलियों में 'जनता कर्फ्यू' सेलिब्रेशन की आलोचना, बताया चिंताजनक

By

Published : Mar 23, 2020, 3:06 PM IST

मुंबईः कई बॉलीवुड सितारों जैसे कि सोनम कपूर, ऋचा चड्ढा, निम्रत कौर ने रविवार के दिन जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों द्वारा सड़कों पर मनाए गए जश्न की आलोचना की. कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी को सोशल डिस्टैंसिंग की सख्त हिदायत दी गई थी.

पीएम मोदी ने बीते गुरूवार लोगों से 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू की अपील की थी. इसी में उन्होंने शाम 5 बजे अपनी बालकनी पर आकर उन डॉक्टर्स, नर्सेस और बाकी लोगों के लिए तालियां बजाने की अपील की थी जो लोग लगातार कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने में जुटे हुए हैं.

हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा सड़कों पर मनाए गए जश्न के वीडियो भरे पड़े हैं. लोग गलियों में जश्न मना रहे हैं, बर्तन बजा रहे हैं, डांस कर रहे हैं और रैलियां निकाल रहे हैं और यहां तक कि 'कोरोना गरबा' भी खेल रहे हैं.

इस व्यवहार की आलोचना करते हुए निम्रत ने ट्विटर पर लिखा, 'इस सर्कस के पीछे जो मानसिकता है जिसमें लोग #कोविड19 के खत्म होने का जश्न मना रहे हैं यही वह चीज है जिसके बारे में हमें चिंता करने की जरूरत है. इस भयानक और कभी न बदली जाने वाली हरकत का हर्जाना हम चुका रहे हैं और आगे चुकाना पड़ेगा.'

ऋचा ने गलियों में डांस करते हुए बच्चों का वीडियो साझा करके लिखा, 'बेवकूफी की हद पार कर दी है. यह #जनताकर्फ्यू का बिल्कुल उल्टा है.'

पढ़ें- बड़े पर्दे पर कैटरीना के पिता बने नजर आने वाले हैं अमिताभ बच्चन?

कई वीडियो को रीट्वीट करते हुए सोनम कपूर ने लिखा, 'साझा कर रही हूं क्योंकि यह हंसाने के साथ दुखद है.'

'जनता कर्फ्यू' के अगले दिन ही, पीएम मोदी ने सभी राज्य सरकारों से लॉकडाउन की अपील की. पीएम की ट्वीट को शेयर करते हुए अनुभव सिन्हा ने लिखा, 'शुक्रिया सर. एक बार आपकी डांट की भी जरूरत है इन लोगों को.'

करण जौहर ने सोशल डिस्टैंसिंग का महत्व समझाते हुए लिखा, 'अलग रहो या अलग हो जाओ! तुम्हारी मर्जी #इंडियाफाइट्सकोरोना.'

अभिनेत्री कृतिका कामरा ने अपने ट्वीट में लगभग डांटते हुए लोगों को बताया कि इसमें कुछ भी सेलिब्रेट करने जैसा नहीं था.

कृति सनोन, गिप्पी ग्रेवाल और निया शर्मा जैसे सेलेब्स ने भी लोगों के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना की.

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को कंफर्म्ड कोरोना वायरस केसेस की संख्या 415 हो गई है.

(इनपुट्स- पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details