मुंबईः कई बॉलीवुड सितारों जैसे कि सोनम कपूर, ऋचा चड्ढा, निम्रत कौर ने रविवार के दिन जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों द्वारा सड़कों पर मनाए गए जश्न की आलोचना की. कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी को सोशल डिस्टैंसिंग की सख्त हिदायत दी गई थी.
पीएम मोदी ने बीते गुरूवार लोगों से 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू की अपील की थी. इसी में उन्होंने शाम 5 बजे अपनी बालकनी पर आकर उन डॉक्टर्स, नर्सेस और बाकी लोगों के लिए तालियां बजाने की अपील की थी जो लोग लगातार कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने में जुटे हुए हैं.
हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा सड़कों पर मनाए गए जश्न के वीडियो भरे पड़े हैं. लोग गलियों में जश्न मना रहे हैं, बर्तन बजा रहे हैं, डांस कर रहे हैं और रैलियां निकाल रहे हैं और यहां तक कि 'कोरोना गरबा' भी खेल रहे हैं.
इस व्यवहार की आलोचना करते हुए निम्रत ने ट्विटर पर लिखा, 'इस सर्कस के पीछे जो मानसिकता है जिसमें लोग #कोविड19 के खत्म होने का जश्न मना रहे हैं यही वह चीज है जिसके बारे में हमें चिंता करने की जरूरत है. इस भयानक और कभी न बदली जाने वाली हरकत का हर्जाना हम चुका रहे हैं और आगे चुकाना पड़ेगा.'
ऋचा ने गलियों में डांस करते हुए बच्चों का वीडियो साझा करके लिखा, 'बेवकूफी की हद पार कर दी है. यह #जनताकर्फ्यू का बिल्कुल उल्टा है.'
पढ़ें- बड़े पर्दे पर कैटरीना के पिता बने नजर आने वाले हैं अमिताभ बच्चन?