हैदराबाद :टोक्यो ओलंपिक 2020 (Olympic Games Tokyo 2020) में भारत ने दमदार शुरुआत की. दूसरे दिन ही भारत की झोली में रजत पदक (Silver Medal) गिरा. शनिवार को वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu won silver medal in Weightlifting) ने रजत पदक जीतकर ओलंपिक गेम्स 2020 में और देश की खुशियों का खाता खोल दिया है.
देशभर से मीराबाई चानू को बधाईयों का तांता लगा हुआ है. फिल्मी दुनिया से भी कई स्टार्स ने मीराबाई चानू को रजत पदक जीतने की बधाई दे रहे हैं.
फिल्म 'थप्पड़' की एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने रजत पदक जीतने पर मीराबाई चानू को ढेरों बधाई दी हैं. उन्होंने लिखा, 'मीराबाई चानू, नाम याद रहेगा, इस ओलंपिक में हमारा पहला पदक, गो इंडिया.
वहीं, बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी मीराबाई चानू को बधाईयां भेजीं. करीना ने लिखा, 'यह हैं हमारी पहली मेडलिस्ट. आपने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया.'