मुंबई : हिंदी सिनेमा के सभी कलाकारों ने इस मातृ दिवस को खूब जोर शोर से मनाया. कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते कई कलाकार अपने घरों में रहकर ही अपनी मां के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं. जो अपनी मांओं से दूर हैं वह पुरानी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करके इस खास दिन पर अपनी मां को याद कर रहे हैं.
इस मौके पर कंगना रनौत ने कुछ खास अंदाज में ही अपनी मां को मदर्स डे का गिफ्ट दिया है. उन्होंने अपनी मां के लिए एक बहुत ही सुंदर सी कविता लिखी है और यह कविता इंग्लिश में है. इस कविता को बहुत भाव के साथ कंगना ने अपने ऑफिशियल इंटाग्राम पर शेयर भी किया है.
श्रीदेवी के आकस्मिक निधन के चलते जान्हवी और उनकी छोटी बहन ख़ुशी को हमेशा मां की याद आती है. दोनों अक्सर अपनी मां के साथ की अपनी प्यारी यादों की अनदेखी तस्वीरों के साथ शेयर करती है. आज भी जान्हवी ने ऐसा ही किया है. जान्हवी कपूर ने एक तस्वीर शेयर की है. इसमें उन्हें अपनी मां की गोदी में खुशी से हंसते हुए देखा जा सकता है.
दीपिका पादुकोण ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनकी मां, छोटी बहन और वह भी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है, लव यू अम्मा. इसके साथ उन्होंने दिल वाली इमोजी भी शेयर की है.