दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

33 की हुईं सोनाक्षी, 'दबंग गर्ल' को बॉलीवुड ने दी प्यारी बधाइयां - सोनाक्षी सिन्हा जन्मदिन की बधाई

आज अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहीं 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा को बॉलीवुड के ढेर सारे सेलिब्रिटीज ने जन्मदिन पर विश किया. शत्रुघ्न सिन्हा, प्रीति ज़िंटा और मनीष मल्होत्रा आदि ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अभिनेत्री की प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा.

sonakshi sinha, ETVbharat
33 की हुईं सोनाक्षी, 'दबंग गर्ल' को बॉलीवुड ने दी प्यारी बधाइयां

By

Published : Jun 2, 2020, 3:44 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड में 'दबंग गर्ल' के नाम से मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का मंगलवार को जन्मदिन है, वह पूरे 33 साल की हो गई हैं.

सोनाक्षी के पिता और वेटरन स्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए आभार व्यक्त किया है, लॉकडाउन के दौरान परिवार साथ में वक्त बिता रहा है.

उन्होंने अपने ट्विटर में लिखा, 'आज हम सब हमारी डार्लिंग @sonakshisinha सोना का जन्मदिन मना रहे हैं. वो हमेशा पॉजिटिव और खुश रहे.'

अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा ने 'कलंक' अभिनेत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टग्राम पर तस्वीर साझा की. उन्होंने साथ में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी डार्लिंग सोना. तुम्हे आज और हमेशा सारी बेहतरीन चीजें मिले. हमेशा मुस्कुराती और चमकती रहो. बहुत सारा प्यार @aslisona.'

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी सोनाक्षी के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी में तस्वीर पोस्ट की और लिखा '@aslisona हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल.'

manish malhotra instagram story

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने भी सोनाक्षी को तस्वीर शेयर करते हुए विश किया. हुमा ने अपनी दोस्त को कोड भाषा में विश किया, 'तुम... ये दोस्ती...कैसे...प्यार...दोस्ती. मैं शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहती, तुम्हें पता है क्या कहना है... सही है न @aslisona.'

huma qureshi instagram story

पढ़ें- इन गानों के जरिए यादों में ताजा रहेंगे म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान

'दबंग 3' में सोनाक्षी के साथ डेब्यू करने वालीं सई मांजरेकर, अभिनेता मनीष पॉल और गुलशन दैवेया ने भी अभिनेत्री को जन्मदिन की बधाई दी.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details