मुंबईः रमजान का पाक महीना आने को है ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस और फॉलोअर्स को मुबारकबाद दी साथ ही दुआएं भी की. इन सेलेब्स में अमिताभ बच्चन, सोनम कपूर और हुमा कुरैशी आदि का नाम शामिल है.
बिग बी ने रमजान के पाक मौके पर सभी को मुबारकबाद देते हुए अपनी फिल्म 'कुली' का एक शॉट साझा किया जहां वह अपनी मां की आंखों की रोशनी की दुआ के लिए मक्का (इस्लामिक तीर्थ स्थल) हज के लिए निकल रहे होते हैं.
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर के साथ लिखा, 'रमजान मुबारक .. इस पाक मौके पर शांति और प्यार.'
अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी रमजान की मुबारकबाद देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उन्होंने अपनी एक खूबसूरत ब्लैक एंड वाइट तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने सर पर दुपट्टा डाला हुआ है.
अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा, 'मेरे भाइयों और बहनों रमजान करीम. रमजान मुबारक.'
वहीं अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए खास दुआ करते हुए लोगों को रमजान की मुबारकबाद दी.
उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'ये कह रहे हैं शनिवार को पहला रोजा है. रमजान आ ही गया इस मुश्किल घड़ी में सभी के लिए दुआएं ... जरूरत के वक्त में एक-दूसरे के लिए प्यार और सपोर्ट. भगवान हम सबका भला करे और महामारी से लड़ने वाले सभी कोरोना वॉरियर्स के लिए स्पेशल दुआ.. सभी प्लीज घर में रहें और सुरक्षित रहें.. घर से दुआ.'
पढ़ें- वरुण फैंस संग मनाएंगे वर्चुअल बर्थडे, इंस्टा लाइव के लिए किया आमंत्रित
अभिनेत्री ने पोस्ट में आदाब करते हुए अपनी तस्वीर भी साझा की, और इस पोस्ट पर एकता कपूर ने रिएक्ट करते हुए भी 'आदाब' लिखा.