दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बी-टाउन के बाजीराव के जन्मदिन के मौके पर सितारों ने इस अंदाज़ में किया विश! - rajkumar rao

रणवीर आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड के इस चिराग के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन से लेकर आयुष्मान खुराना तक, बी-टाउन की बहुत सारी हस्तियों ने जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दी.

Bollywood celebs wish Ranveer Singh on 34th birthday

By

Published : Jul 6, 2019, 7:18 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड सितारों में बड़े स्टार्स में से एक हैं रणवीर सिंह, जिन्होनें अपनी ताबड़तोड़ मेहनत से लगातार एक के बाद एक जबरदस्त पद्मावत, सिम्बा और गली बॉय जैसी फिल्में बॉलीवुड इंडस्ट्री को दी हैं. रणवीर ने अपनी एनर्जी और ड्रेसिंग स्टाइल से खुद को सबसे अलग बता एक नई पहचान बनाई है. रणवीर जब भी स्टेज पर चढ़ते है, धमाल मचना तय होता है.

रणवीर आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. रणवीर का जन्म 6 जुलाई, 1985 को हुआ था. बॉलीवुड के इस चिराग के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन से लेकर आयुष्मान खुराना तक, बी-टाउन की बहुत सारी हस्तियों ने जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दी.

आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड सेलेब्स ने किस अंदाज़ में रणवीर को किया बर्थडे विश:

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन का, वह रणवीर को सबसे पहले बर्थडे विश करने वालों में से एक रहे.

राजकुमार राव ने उन्हें बॉलीवुड का "कूलेस्ट बन्दा" बताया.
कार्तिक आर्यन ने रणवीर को आने वाले साल के लिए शुभकामनाएं दी.
सोफी चौधरी ने रणवीर को बर्थडे विश करते हुए लिखा "जैसे हो वैसे ही रहना."
अनिल कपूर और रणवीर सिंह के बीच कितनी गर्मजोशी है, ये सबको पता है. अनिल के बर्थडे विश में भी ढेर सारा प्यार था.
सोनाक्षी सिन्हा ने भी रणवीर को बर्थडे विश किया. लुटेरा में रणवीर के साथ कर चुकीं हैं काम.
आयुष्मान ने ट्वीट में लिखा- "हैप्पी बर्थडे मिस्टर सिंह."

ABOUT THE AUTHOR

...view details