मुंबई : आज देशभर में दीपावली मनाई जा रही है. बॉलीवुड सेलेब्स भी दीपावली को धूम धाम से मनाते हैं. लेकिन इस साल कोरोना वायरस की महामारी के चलते बॉलीवुड की दीपावली पहले जैसी तो नहीं होगी. फिर भी सेलेब्स अपने अपने तरीके से सुरक्षित रह कर दीपावली मनाने की तैयारी कर रहे हैं और फैंस को भी दीपावली की शुभकामनाएं और साथ में सुरक्षित रहने की हिदायत भी दे रहे हैं.
सलमान खान ने भी अपने फैंस को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो भी शेयर की है. मानना पड़ेगा कि लाल कुर्ता सलमान पर खूब फब रहा है.
कंगना रनोत ने बहुत ही खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी. इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा "दीपावली के दिन महालक्ष्मी घर आती है, हमारे घर भी देवी आ रही है, आज हमारी भाभी पहली बार अपने घर आ रही है इस रस्म को अंदरेरा कहते हैं, सबको दीपावली की शुभकामनाएँ ".
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. फोटो में अमिताभ, जया बच्चन के साथ दीपावली मनाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अयोध्या में हुए भव्य दीपोत्सव की एक न्यूज रिपोर्ट शेयर करते हुए भी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी थी.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हर त्योहार बड़े उत्साह से मनाती हैं. उन्होंने अपने बेटे संग रंगोली बनाई, जिसका एक वीडियो भी शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.