मुंबई : गणेश चुतर्थी का पर्व आज यानी शनिवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. कोरोना काल की वजह से इस साल गणेश चतुर्थी पर लोग अपने-अपने घरों में बप्पा का स्वागत कर रहे हैं.
मुंबई में इस त्योहार की एक अलग ही चमक देखने को मिलती है. हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड सेलेब्स गणपति का स्वागत कर रहे हैं और उन्हें विराजमान करने के लिए घर पर ला रहे हैं.
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अपने घर में बप्पा का स्वागत किया. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं." सोनाली ने गणपति सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं.
अभिनेता राजकुमार राव ने होम मेड गणेश जी का अपने घर में स्वागत किया. जिसकी तस्वीरें शेयर करने के साथ उन्होंने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं.
अभिनेता अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "श्री गणेश का आशीर्वाद हमेशा आपके और आपके परिवार के साथ रहे! गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं."
जूनियर बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो साझा किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "भगवान गणेश आप सभी को खुशियां और सफलता प्रदान करें."
इसके अलावा करण जौहर और अभिनेत्री अनन्या पांडे ने भी सोशल मीडिया के जरिए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं.
सोनाक्षी सिन्हा ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह बप्पा की पेंटिंग बनाती नजर आ रही हैं. हालांकि वीडियो में अभिनेत्री का सिर्फ हाथ नजर आ रहा है. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हैप्पी गणेश चतुर्थी."
इसी के साथ रितेश देशमुख, सोनू सूद, विवेक ओबेरॉय, कुणाल खेमू और श्रद्धा कपूर ने भी सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं.