दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: फराह-रवीना ने आर्कबिशप से मांगी माफी, अमिताभ ने व्यक्त किया आभार - ट्वीट टुडे

बिग बी ने दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस को शुक्रिया कहते हुए उनका आभार व्यक्त किया. वहीं टीवी शो में कथित तौर पर क्रिश्चियन समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में आज फाइनली फराह खान और रवीना टंडन ने मुंबई के आर्कबिशप से माफी मांगी, और बहुत कुछ खास है आज के ट्वीट टुड में...

bollywood celebs today's tweets
bollywood celebs today's tweets

By

Published : Dec 30, 2019, 11:50 PM IST

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी सेलेब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई.

आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड के कुछ खास ट्वीट्स पर...

आज का पहला ट्वीट है फिल्ममेकर फराह खान का जिन्होंने टीवी शो में पवित्र शब्द को बोलने के दौरान कथित तौर पर क्रिश्चियन समुदाय की भावनाओं का अपमान किया था, उन्होंने मामले को खत्म करते हुए मुंबई के आर्कबिशप से माफी मांगी.

फिल्ममेकर ने फोटो पोस्ट की जिसमें उनके साथ रवीना टंडन भी नजर आ रही हैं. फिल्ममेकर ने ट्वीट में लिखा, 'गलतियां इंसान करता है.. परमात्मा माफ करता है. आर्कबिशप शुक्रिया हमसे मिलने के लिए और हमारी माफी को स्वीकार करने के लिए.'

दादा साहब अवॉर्ड मिलने के बाद सदी के महानायक सीनियर बच्चन ने अपने ट्विटर पर फैंस का शुक्रिया और आभार व्यक्त करते हुए लिखा, 'मेरा आभार और प्यार देश के महान लोगों के लिए, इंडिया... इस सम्मान के लिए.'
अनुपम खेर ने आज अपने ट्विटर पर जिंदगी का संदेश देते हुए एक छोटी सी कविता पोस्ट की. अभिनेता ने लिखा, 'घमंड........ किसी का भी नहीं रहा, टूटने से पहले, गुल्लक को भी लगता है कि; सारे पैसे उसी के है.'
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर रोमांचक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हाथों में कैन जैसा कुछ पकड़े अपनी लेटेस्ट फिल्म 'गुड न्यूज' का दिल 'ना जानेया सॉन्ग' पूरे अंदाज में गा रहे हैं और वह बीच के किनारे खड़े हैं. अभिनेता ने वीडियो के साथ लिखा, 'क्या नजारा है और क्या गाना है.. जैसा कि आप देख सकते हैं, ...दिल ना जानेया गुड न्यूज से, जो मेरे कानों को बहुत भा रहा है.'
बॉलीवुड के हैंडसम हंक वरुण धवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर रोमांचित करने देने वाला वीडियो शेयर किया है.

अभिनेता ने आइस स्केटिंग करते हुए अपनी आने वाली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3' का रैप गाया. अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'रैप और आइसस्केट.. आखिर तक देखिए ताकि आप जान सके कि ऐसा कभी नहीं करना चाहिए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details