Tweet Today: आज क्या है ट्विटर पर खास? - ऋतिक रोशन का ट्वीट
अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के ग्रैंड फाइनल की डेट का खुलासा किया और संजय दत्त ने 'पानीपत' में अपने रोल के अनुभव के बारे में बताया. इसके अलावा, ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' अब अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी.
bollywood celebs today's tweet
मुंबईः मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के ग्रैंड फाइनल की तारीख का खुलासा करते हुए दर्शकों को प्यार और सहयोग के लिए शुक्रिया कहा. वहीं संजय दत्त ने 'पानीपत' में अहमद शाह अब्दाली कैरेक्टर के अपने अनुभव को साझा किया. चलिए देखते हैं आज के कुछ रोचक ट्वीट्स.
फाइनल की तारीख का खुलासा करते हुए बिग बी ने ट्वीट किया, 'केबीसी का ग्रैंड फाइनल.. कल 29 नवंबर.. चाहने वालों की दुआओं और प्यार से भरा हुआ एक और सीजन.. बहुत बहुत शुक्रिया.'