दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: आज क्या है ट्विटर पर खास? - ऋतिक रोशन का ट्वीट

अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के ग्रैंड फाइनल की डेट का खुलासा किया और संजय दत्त ने 'पानीपत' में अपने रोल के अनुभव के बारे में बताया. इसके अलावा, ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' अब अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी.

bollywood celebs today's tweet
bollywood celebs today's tweet

By

Published : Nov 28, 2019, 11:59 PM IST

मुंबईः मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के ग्रैंड फाइनल की तारीख का खुलासा करते हुए दर्शकों को प्यार और सहयोग के लिए शुक्रिया कहा. वहीं संजय दत्त ने 'पानीपत' में अहमद शाह अब्दाली कैरेक्टर के अपने अनुभव को साझा किया. चलिए देखते हैं आज के कुछ रोचक ट्वीट्स.

फाइनल की तारीख का खुलासा करते हुए बिग बी ने ट्वीट किया, 'केबीसी का ग्रैंड फाइनल.. कल 29 नवंबर.. चाहने वालों की दुआओं और प्यार से भरा हुआ एक और सीजन.. बहुत बहुत शुक्रिया.'

अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताते हुए संजय ने लिखा, 'पानीपत में इतने बेहतरीन और जबरदस्त कैरेक्टर को प्ले करना बहुत अच्छा अनुभव था. थिएटर में 6 दिसंबर को मिलते हैं.'
ऋतिक रोशन ने अपनी लेटेस्ट एक्शन-थ्रिलर से मजेदार खबर शेयर करते हुए लिखा, 'एक्शन. ड्रामा . वॉर के लिए गेम ऑन. देखिए अब सिर्फ @primevideoin पर.'
अनुपम खेर ने फैंस को मैसेज देते हुए लिखा, 'खुद को खुश रखने के तरीके खोजें, तकलीफें तो आपको खोज ही रही हैं!'
करण जौहर ने डायरेक्ट अपकमिंग हॉरर 'घोस्ट स्टोरी' की रिलीज डेट को शेयर करते हुए लिखा, 'जब घड़ी में जनवरी 1, 2020 की आधी रात होगी... कुछ बहुत ही अलग और अनजाना रिलीज होगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details