दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: परिणीति की गड़बड़ वाली पोस्ट, रितिक ने नारायण सिंह के निधन पर जताया शोक - शेखर रविजानी

परिणीति चोपड़ा को लगी चोट तो रितिक ने महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर जताया शोक.

bollywood celebs today's tweet

By

Published : Nov 15, 2019, 11:13 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

  • परिणीति चोपड़ा साइना नेहवाल की बायॉपिक के सेट से ट्रेनिंग के बाद की एक तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की. इस फोटो के कैप्शन में परिणीति ने बताया, 'मैं और साइना की पूरी टीम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि मुझे चोट ना लगे, लेकिन गड़बड़ हो ही जाती है. मैं इसको जितना हो सके उतना आराम दूंगी और दोबारा बैडमिंटन खेलना शुरू करूंगी.'
  • म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने गुरूवार को अपने ऊपर लगे #MeToo के आरोपों और टीवी पर बतौर जज वापसी के बारे में बात की थी. अनु ने ट्विटर पर एक ओपन लेटर पोस्ट कर अपने ऊपर लगे आरोपों को झुठला दिया था. अनु मलिक के इस लेटर के सामने आने के बाद सिंगर सोना मोहपात्रा ने रिएक्शन दिया है.
  • रितिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा, कई लोगों को नहीं पता कि कल हमने एक सबसे बड़े गणितज्ञ को खो दिया, जिन्हें भारत ने मॉर्डन एरा में पैदा किया था। वशिष्ठ नारायण सिंह बिहार के गांव में पैदा हुए थे, उन्होंने मैथ्स की सबसे कठिन इक्वेशंस सॉल्व की हैं, उनकी मौत से बहुत दुख हुआ।'
  • इमरान हाशमी ने फिल्म 'द बॉडी' का पोस्टर शेयर किया, जिसमें उन्होंने वीट किया है, मौत हमेशा अंत नहीं होती। ट्रेलर में ऋषि कपूर एक पावरफुल बिजनसवुमन माया की मौत की पड़ताल करते नजर आ रहे हैं। माया की बॉडी मिसिंग है और इमरान हाशमी पर मर्डर की शक सुई घूम रही है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details