Tweet Today: म्यूजिक डायरेक्टर शेखर का बिल वायरल, #Metoo को लेकर अनु मलिक का स्टेटमेंट - शेखर रविजानी
शेखर रविजानी ने ट्विटर पर बिल किया पोस्ट तो अनु मलिक ने यौन शोषण के आरोपों पर पहली बार तोड़ी चुप्पी.
bollywood celebs today's tweetbollywood celebs today's tweet
मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.
नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...
- शेखर रविजानी ने ट्विटर पर एक बिल पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने तीन अंडों की कीमत फैंस के साथ साझा की है. महज तीन अंडों के सफेद हिस्से के लिए शेखर को 1672 रुपए चुकाने पड़े हैं. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- फिल्म निर्देशक मधुर भंडाकर ने ट्विटर पर लता मंगेशकर की हालत को स्थिर बताते हुए अफवाह ना फैलाने के लिए कहा.
- अनु मलिक ने यौन शोषण के आरोपों पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया में एक स्टेटमेंट जारी किया है. ट्विटर पर लिखे इस स्टेटमेंट में उन्होंने सभी आरोपों को ग़लत बताया है. अनु मलिक ने आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि इस उम्र में इस तरह के आरोप लगाकर उनकी छवि ख़राब की जा रही है. जबकि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया.
-
शुमोना ने आज बाल दिवस पर अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. इसमें शुमोना जोरों से हंसते हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर शुमोना ने लिखा, 'बचपन कभी ना जाए.'
-
अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'गुड न्यूज़' का पहले पोस्टर शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'इस क्रिसमस सीज़न में गुड न्यूज़ के बीच में दबा हुआ. इस साल का सबसे बड़ी भूल के लिए जुड़े रहिए. गुड न्यूज़ में करीना कपूर और कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में हैं, वहीं दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिका में दिखेंगे.