मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.
नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट..
अपकमिंग फिल्म मरजावां एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ट्विटर हैंडल अपने फैंस के लिए अपनी आने वाली फिल्म से एक क्विज शुरू किया है कि रघू ने जोया को क्यों मारा? अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हर कोई सोच रहा है कि आखिर #रघु ने जोया को क्यों मारा? तो इससे पहले कि हमारी फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघर में रिलीज हो, मैं चाहती हूं कि आप लोग बताएं कि ऐसा क्यों हुआ. हैश्टैग यूज कीजिए और मुझे बताइए. आप में से कुछ लकी विनर्स को मेरी तरफ से मिलेगा स्पेशल सर्प्राइज.'
मरजावां फिल्म के ही एक्टर रितेश देशमुख ने अपने को-एक्टर सिद्धार्थ के साथ इंटरनेट पर फनी गेम खेला जिसका जवाब सिद्धार्थ ने भी उसी अंदाज में दिया तो इस फन बैटल के आखिर में रितेश लिखते हैं, 'मेरा मुंह बंद है- वर्ना मैं कुछ बोल देता... @sidmalhotra.'
वेटरन एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपनी कुछ वर्किंग तस्वीरें साझा की जो कि केबीसी की हैं. अभिनेता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बिना काम के कोई काम नहीं होता.'
बॉलीवुड के हीमैन धरम पाजी ने अपनी फिल्म से पुराना फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बेरूखी में भी... थी... मर्जी उनकी... छत पे जाके देखते हैं.... दिल टूटता है अपना... या टूटती है जिद उनकी.... गरम धरम.'
अक्सर हेटर्स के निशाने पर रहने वाली स्वरा भास्कर ने अपने ही अंदाज में हेटर्स और ट्रोलर्स को जवाब दिया. अभिनेत्री ने लिखा, 'हाा..... बेहतर करो हेटर्स.. यह पुराना हो गया है..'