मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.
नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...
आज के ट्वीट टुडे की शुरूआत करते हैं बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान के ट्वीट से. एसआरके से जब भी कोई होशियार बनने की कोशिश करते हैं तब किंग खान उन्हें अच्छा जवाब पेश करते हैं. आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने शाहरूख खान के हेयर स्टाइल को टक्कर देने की कोशिश की.
जिसके जवाब में मजाक करते हुए एसआरके ने ट्वीट किया, 'सब ठीक है.. लेकिन बात बाल तक पहुंच जाए तो मैं पर्सनली लेता हूं... बाला की बीवी कहीं की.... लव यू.'
सुपरस्टार आयुष्मान खुराना ने अक्षय कुमार के ट्वीट को शेयर करते हुए उनके बड़े दिल की तारीफ में लिखा, 'आपका दिल बहुत बड़ा है अक्षय पाजी. तभी आप इतने बड़े सुपरस्टार हो. शुक्रिया...'
वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर देशवासियों को ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद देते हुए लिखा, 'सभी को ईद मिलाद के मौके पर मुबारकबाद और बेस्ट विशेज.'
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र देओल ने अपने फैंस के लिए अपनी पुरानी फिल्म का पोस्टर शेयर किया और लिखा, 'उर्दू महनामा... अचानकर नजर आ गया..... बड़े शौक से पढ़ता था...... लड़कपन मेरा.... जवानी में यारी हो गई.... इस से... और आज दोस्तों..... ये भी... मेरा... इक.... दर्द ए याद ए माजी हो गया......'
वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लेजेंडरी एक्टर शम्मी कपूर को याद करते हुए उनकी फिल्म 'जानवर'(1965) का फेमस गाना 'लाल छड़ी मैदान खड़ी' शेयर किया.