मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.
नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...
- फिल्म अभिनेता परेश रावल ने राम मंदिर के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को घेराl परेश रावल ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मोदी है तो मुमकिन हैं!' इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया हैंl इसके माध्यम से उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा हैंl परेश रावल ने इसमें 2024 में लोकसभा के होनेवाले चुनावों के दौरान का घोषणा पत्र शेयर किया हैंl
- अक्षय कुमार ने अपना म्यूजिक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- इंडस्ट्री में लंबे वक्त तक रहने के बाद मैंने म्यूजिक वीडियो डेब्यू करने का निर्णय लिया. ऐसा मैंने इसलिए किया क्योंकि कुछ चीजें सिर्फ समझाने से ज्यादा बेहतर महसूस की जाती हैं.
- कई बॉलीवुड हस्तियों ने जिनमें तापसी पन्नू, कोएना मित्रा, विवेक आनंद ओबेरॉय और निमरत कौर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करने के अलावा सोशल मीडिया से शांति और सौहार्द बनाए रखने का आग्रह किया है.