दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: इमरान ने इस फिल्म के डेट का किया ऐलान, अमिताभ ने शेयर की ये अनकही तस्वीरे - amitabh bachchan today's tweet

सोना ने अभय का किया शुक्रिया अदा तो इमरान हाशमी ने अपनी फिल्म द बॉडी के डेट का किया ऐलान.

bollywood celebs today's tweet

By

Published : Nov 8, 2019, 11:08 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

  • अनु मलिक के इंडियन आइडल में वापस आने पर सोना ने सोनी टीवी को खूब बातें सुनाईं. एक तरफ कई एक्टर्स इस विवाद पर चुप्पी थामे हुए है अभी तक कई एक्टर्स इस विवाद पर चुप्पी थामे हुए है वहीं अब एक्टर अभय देओल सोना के सपोर्ट में सामने आए हैं. सोना के एक ट्विटर पोस्ट पर कमेंट करते हुए अभय ने लिखा, 'मैं आपकी प्रशंसा करता हूं सोना. मेरा सपोर्ट आपके साथ है.'


सोना ने अभय के इस कमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर करते हुए लिखा, 'ये हमारी इंडस्ट्री के पहले एक्टर हैं, जिन्होंने अपना सपोर्ट दिखाया है. ये हमेशा अपनी सोच के हिसाब से चलते हैं और इन्होंने हमेशा अपना रास्ता खुद चुना है. जो कहते हैं वो करते भी हैं. थैंक यू और आपको बहुत सारा प्यार. और इतिहास के सही हिस्से को सपोर्ट करने का भी शुक्रिया.'

  • इमरान हाशमी ने अपनी फिल्म द बॉडी का एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें उन्होंने ऐलान करते हुए लिखा, फिल्म द बॉडी 13 दिसम्बर को रिलीज होगी.
  • अमिताभ अक्सर केबीसी 11 के शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर करते हैं. उन्होंने कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details