दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: करण ने की गरीब बच्चों के लिए की डोनेशन की पहल और माधुरी ने फैंस को कहा शुक्रिया - अनुपम खेर का आज का ट्वीट

बॉलीवुड के ए-स्टार सेलेब्स अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के लिए रोज कुछ न कुछ नया शेयर करते हैं चाहे वह कोई नई खबर हो या उनका मूड. 'टवीट टुडे' में पेश है आज के दिन की बी-टाउन की कुछ खास ट्वीट्स.

bollywood celebs today's tweet

By

Published : Nov 6, 2019, 12:00 AM IST

मुंबई: आज के दौर में सेलेब्स अपने फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं. उन्हीं में से एक है ट्विटर हैंडल. जहां सितारे खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी अपने प्रशंसकों तक पहुंचा रहे हैं. चलिए नजर डालते हैं आज कौन से सितारे ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस के लिए क्या किया शेयर.

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की बहन और स्पोकपर्सन रंगोली चंदेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर मलाइका अरोड़ा खान और उनके बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'यह है मॉर्डन भारतीय मां, बहुत अच्छे 👏👏👏👏👏.'

वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर तंज भरी कविता शेयर करते हुए लिखा, 'अजीब सी ही बात है... कांच पर पारा चढ़ा दो तो आइना बन जाता है , ..और.. किसी को आइना दिखा दो तो उसका पारा चढ़ जाता है !:).'
फिल्ममेकर करण जौहर ने गरीब बच्चों के एजुकेशन के लिए फैनकाइंड के साथ मिलकर नया डोनेशन इनिशिएटिव शेयर किया और और इसमें आपको करण जौहर के साथ कॉफी पर गपशप करने का मौका भी मिल सकता है.करण ने थोड़ा सा मजेदार वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'क्या आप एक कप कॉफी पर मुझसे मिलना चाहते हैं? तो यह रहा आपका चांस! फैनकाइंड की वेबसाइट पर जाइए और डोनेट कीजिए. और हर डोनेशन इंडिया में गरीब बच्चों को पढ़ाने में मदद करेगा और आपको मुझसे मिलने के एक कदम करीब ले आएगा. डोनेट कीजिए.'
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने डांसिंग रियलिटी शो में मीट एंड ग्रीट का प्रोमो शेयर करते हुए अपने फैंस को थैंक्स कहा. अभिनेत्री ने लिखा, 'आप लोगों ने हमेशा मुझे सपोर्ट् किया है और बहुत सारा प्यार दिया है जिसे लफ्जों में बयान नहीं किया जा सकता. शुक्रिया.'
बॉलीवुड डीवा अनुष्का शर्मा ने अपने पति और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली को उनके 31वें जन्मदिन पर विश करते हुए खास पोस्ट लिखा. अभिनेत्री ने अपने ट्विटर पर फोटोज की सीरीज शेयर करते हुए लिखा, 'यह मेरी खुशकिस्मती है. मेरा दोस्त, मेरा आत्मविश्वास, मेरा इकलौता सच्चा प्यार. उम्मीद है कि तुम्हें तुम्हारे सफर में हमेशा रास्ते मिलते रहें और तुम हमेशा सही चीज करो. तुम्हारा जुनून तुम्हें अच्छा लीडर बनाता है और दुआ करती हूं कि तुम हमेशा अच्छे रहो. हैप्पी बर्थडे माई लव.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details