दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: अनुपम खेर ने बच्चों को कराई होटल की सैर, स्वरा ने की दिल्ली पुलिस पर अटैक की आलोचना - स्वरा भास्कर का ट्वीट

बॉलीवुड के ए-स्टार सेलेब्स अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के लिए रोज कुछ न कुछ नया शेयर करते हैं चाहे वह कोई नई खबर हो या उनका मूड. 'टवीट टुडे' में पेश है आज के दिन की बी-टाउन की कुछ खास ट्वीट्स.

bollywood celebs today's tweet

By

Published : Nov 5, 2019, 12:08 AM IST

मुंबई: आज के दौर में सेलेब्स अपने फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं. उन्हीं में से एक है ट्विटर हैंडल. जहां सितारे खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी अपने प्रशंसकों तक पहुंचा रहे हैं. चलिए नजर डालते हैं आज कौन से सितारे ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस के लिए क्या किया शेयर.

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपनी अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' के पहले दिन की शूटिंग का बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '#राधे ईद 2020... डे 1.'

किंग खान शाहरूख खान ने दुनिया भर के अपने फैंस की दुआओं और बर्थडे विशेज का शुक्रिया करते हुए लिखा, 'और जो भी इसे पढ़ रहा है उसे दिल से शुक्रिया. हर साल मुझे लगता है कि यह सबसे यादगार जन्मदिन है और हर अगले साल आप लोगों का प्यार और बड़ा और यादगार होता जाता है. मैं शायद इकलौता हूं दुनिया में जो बड़ा होने पर खुश होता है!! लव यू ऑल.'
वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने वीडियो साझा किया जिसमें कई गरीब बच्चे बड़े से होटल से बाहर निकल रहे हैं और उनके चेहरे पर अलग ही चमक है. अभिनेता ने वीडियो के साथ लिखा, 'ब्रंच के साइड इफेक्टः इन बच्चों का सुपर स्वैग मत मिस कीजिए जिन्होंने होटल में अच्छा समय बिताया है और सारी खुशियों को जिया है. बस एक बात इन बच्चों को आपकी संवेदनशीलता की जरूरत है दया की नहीं. #मुंबई की गलियां.'
अमिताभ बच्चन ने छठ पूजा संबंधी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'रविवार को सभी चाहने वालों का अटूट प्यार मिला... और छठ पूजा का पावन दिन.. सभी भक्त महिलाओं की खुशी.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने दिल्ली पुलिस पर हमला करने वालों को खरी-खोटी सुनाते हुए पोस्ट किया, 'उन वकीलों और गुंडो और जो भी थे-उनके द्वारा #दिल्ली पुलिस पर अटैक करवाना शर्मनाक था... उम्मीद है कि वे अरेस्ट हो गए होंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details