मुंबई: आज के दौर में सेलेब्स अपने फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं. उन्हीं में से एक है ट्विटर हैंडल. जहां सितारे खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी अपने प्रशंसकों तक पहुंचा रहे हैं. चलिए नजर डालते हैं आज कौन से सितारे ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस के लिए क्या किया शेयर.
Tweet Today: अमिताभ ने छठ पूजा पर बरसाया प्यार, करीना ने की आलिया की तारीफ - तापसी हुईं सांड की आंख से खुश
बॉलीवुड के ए-स्टार सेलेब्स अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के लिए रोज कुछ न कुछ नया शेयर करते हैं चाहे वह कोई नई खबर हो या उनका मूड. 'टवीट टुडे' में पेश है आज के दिन की बी-टाउन की कुछ खास ट्वीट्स.
bollywood celebs today's tweet
सभी को छठ पूजा की बधाइयां देते हुए अमिताभ बच्चन लिखते हैं, 'शहर में छठ पूजा, और सूरज की पूजा.. जानते हुए कि 2.5 मिनट का सूरज एक साल में इस्तेमाल होने वाले पूरी पृथ्वी की ऊर्जा के बराबर है.'