दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: अमिताभ ने छठ पूजा पर बरसाया प्यार, करीना ने की आलिया की तारीफ - तापसी हुईं सांड की आंख से खुश

बॉलीवुड के ए-स्टार सेलेब्स अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के लिए रोज कुछ न कुछ नया शेयर करते हैं चाहे वह कोई नई खबर हो या उनका मूड. 'टवीट टुडे' में पेश है आज के दिन की बी-टाउन की कुछ खास ट्वीट्स.

bollywood celebs today's tweet

By

Published : Nov 3, 2019, 11:47 PM IST

मुंबई: आज के दौर में सेलेब्स अपने फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं. उन्हीं में से एक है ट्विटर हैंडल. जहां सितारे खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी अपने प्रशंसकों तक पहुंचा रहे हैं. चलिए नजर डालते हैं आज कौन से सितारे ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस के लिए क्या किया शेयर.

सभी को छठ पूजा की बधाइयां देते हुए अमिताभ बच्चन लिखते हैं, 'शहर में छठ पूजा, और सूरज की पूजा.. जानते हुए कि 2.5 मिनट का सूरज एक साल में इस्तेमाल होने वाले पूरी पृथ्वी की ऊर्जा के बराबर है.'

रघु-राजीव ने आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म 'बाला' का फनी स्पूफ बनाया है. इसकी सराहना करते हुए आयुष्मान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'यह बहुत मजेदार था... बालों में बह गए हमारे सर साब,, जो कहते हैं करो...'
अमित जैन द्वारा 'सांड की आंख' को टैक्स फ्री होने और नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले ट्वीट के जवाब में फिल्म की लीड स्टार तापसी पन्नू लिखती हैं, 'वॉव और यह है सही निशाना! #सांड की आंख.'
अपने इंटरव्यू से कुछ बातों को शेयर करते हुए करीना कपूर खान लिखती हैं, 'औरत को सबकुछ चाहिए. सबकुछ जो आजादी का अहसास कराए. बोलने की आजादी, पहनने की आजादी, जो है वह होने की आजादी- करीना कपूर खान फिल्मफेयर में.'
करीना कपूर ने 'राजी' में आलिया भट्ट की पर्फोर्मेंस की भी तारीफ की है और कहा कि 'राजी' में वुमन को बहुत खूबसूरती से दर्शाया गया है. करीना लिखती है, 'हाल ही में एक फिल्म जिसने औरत को खूबसूरती से स्क्रीन पर दर्शाया वह राजी है. आलिया का कैरेक्टर भी बहुत अच्छा लिखा गया है. वह कमाल की थी. उसने दिल जीत लिया.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details