दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: सनी बनीं सुपरहीरो, डीजे स्नेक ने किंग खान को किया विश और छठ भक्तों को मिली ऋतिक की बधाई - सनी लियोनी का ट्वीट

बॉलीवुड के ए-स्टार सेलेब्स अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के लिए रोज कुछ न कुछ नया शेयर करते हैं चाहे वह कोई नई खबर हो या उनका मूड. 'टवीट टुडे' में पेश है आज के दिन की बी-टाउन की कुछ खास ट्वीट्स.

bollywood celebs today's tweet

By

Published : Nov 2, 2019, 11:45 PM IST

मुंबई: आज के दौर में सेलेब्स अपने फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं. उन्हीं में से एक है ट्विटर हैंडल. जहां सितारे खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी अपने प्रशंसकों तक पहुंचा रहे हैं. चलिए नजर डालते हैं आज कौन से सितारे ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस के लिए क्या किया शेयर.

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन ने अपने फैंस और सभी भक्तों को छट पूजा की बधाई दी. अभिनेता ने बीच पर छठ भक्तों के साथ बीच पर बातचीत करने वाली तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'सभी जो इस मुश्किल रीति को निभाने वाले हैं उन सभी भक्तों को इस पावन त्योहार की बहुत बहुत बधाई. अपना प्यार और शुक्रिया भेज रहा हूं कि आपने आज बीच पर मुझसे बातचीत की.'

फेमस इंटरनेशनल सिंगर डीजे स्नेक भी बॉलीवुड के किंग खान के फैन निकले और उन्होंने भी शाहरूख खान को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे बॉलीवुड एक्टर को जो दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, चक दे! इंडिया और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.'

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने अपने खेर दोस्त कैलाश खेर से मिलने की खुशी जाहिर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया. अभिनेता ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'खूब गुजरेगी जब मिल बैठेंगे दो खेर. खेर खेर में. मैं और @kailashkher!!'

सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारत सरकार और फिल्म इंडस्ट्री को शुक्रिया भरा ट्वीट लिखा. दरअसल मेगास्टार रजनीकांत को जल्द होने वाले भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में 'आइकॉन ऑफ द गोल्डन जुबली अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा.इसी के जवाब में शुक्रिया कहते हुए सुपरस्टार ने लिखा, 'मैं भारतीय सरकार को इस सम्मानित अवॉर्ड के लिए शुक्रिया कहता हूं.'

बॉलीवुड की गॉर्जियस और सेक्सी डीवा अभिनेत्री सनी लियोनी अब बन गईं हैं सुपरहीरो. सनी लियोनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने सुपरहीरो कैरेक्टर कोरे को इंट्रोड्यूस किया.

सनी ने कोरे का इंट्रो वीडियो रिलीज करते हुए लिखा, 'इस #हैलोवीन सुरक्षा बस एक कॉल की दूरी पर!! #कोरे, इस प्लैनेट से नहीं है लेकिन इस प्लैनेट के ईवल से रक्षा करने को तैयार है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details