Tweet Today: अक्की ने बेटी को दिया सबक, सलमान का प्रीटि जिंटा संग नजय आया चुलबुल अंदाज और ऋषि कपूर ने जताया शोक - amitabh bachcan today's tweet
बॉलीवुड के ए-स्टार सेलेब्स अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के लिए रोज कुछ न कुछ नया शेयर करते हैं चाहे वह कोई नई खबर हो या उनका मूड. 'टवीट टुडे' में पेश है आज के दिन की बी-टाउन की कुछ खास ट्वीट्स.
मुंबईः आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया अपनी बात पहुंचाने का सबसे बड़ा जरिया होता है इसीलिए बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने फैंस के लिए अपनी दिल की बात अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हैं. तो हम 'टवीट टुडे' के जरिए लेकर आए हैं आपके लिए दिन भर के कुछ अलग टवीटस जिसमें छिपी है आपके फेवरेट स्टार्स के दिल की बात.
खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने अपनी बेटी नितारा को सुबह की सैर के दौरान जिंदगी का सबक दया भाव सिखाया.
अक्षय ने टवीट किया, 'बेटी के लिए आज का मॉर्निंग वॉक जिंदगी का सबक बन गया. हम बूढ़े दंपत्ति के घर पानी के लिए गए और उन्होंने हमें स्वादिष्ट गुड़-रोटी खिलाया. सचमें, दयालु बनने में कुछ नहीं लगता लेकिन बहुत मायने रखता है!'