दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: अक्की ने बेटी को दिया सबक, सलमान का प्रीटि जिंटा संग नजय आया चुलबुल अंदाज और ऋषि कपूर ने जताया शोक - amitabh bachcan today's tweet

बॉलीवुड के ए-स्टार सेलेब्स अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के लिए रोज कुछ न कुछ नया शेयर करते हैं चाहे वह कोई नई खबर हो या उनका मूड. 'टवीट टुडे' में पेश है आज के दिन की बी-टाउन की कुछ खास ट्वीट्स.

bollywood celebs today's tweet

By

Published : Oct 31, 2019, 11:58 PM IST

मुंबईः आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया अपनी बात पहुंचाने का सबसे बड़ा जरिया होता है इसीलिए बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने फैंस के लिए अपनी दिल की बात अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हैं. तो हम 'टवीट टुडे' के जरिए लेकर आए हैं आपके लिए दिन भर के कुछ अलग टवीटस जिसमें छिपी है आपके फेवरेट स्टार्स के दिल की बात.

खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने अपनी बेटी नितारा को सुबह की सैर के दौरान जिंदगी का सबक दया भाव सिखाया.

अक्षय ने टवीट किया, 'बेटी के लिए आज का मॉर्निंग वॉक जिंदगी का सबक बन गया. हम बूढ़े दंपत्ति के घर पानी के लिए गए और उन्होंने हमें स्वादिष्ट गुड़-रोटी खिलाया. सचमें, दयालु बनने में कुछ नहीं लगता लेकिन बहुत मायने रखता है!'

बॉलीवुड के बिग बी ने एक टवीट को रिटवीट करते हुए अपनी फिल्म 'पा' में की गई मेहनत का जिक्र किया. एक्टर ने ट्वीट किया, '..जीवन का सत्य भी यही है .. बाहर की चीजों का समाधान करने के लिए आपको पहले अंदर का समाधान करना पड़ेगा.'
बॉलीवुड के वेटरन एक्टर पर चढ़ा है हैलोवीन का खुमार. उन्होंने हैलोवीन वीडियो टवीट करते हुए लिखा, 'हैप्पी #हैलोवीन... न्यू एमस्टरडैम तुम क्या नई ट्रीट(ट्रीट) दोगे?'
बॉलीवुड के भाईजान एक बार फिर नजर आये गॉर्जियस प्रीटिं जिंटा के साथ. चुलबुल बने सलमान ने लेडी कॉप प्रीटि जिंटा के साथ स्पेशल वीडियो पोस्ट किया.
वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर तेजगाम एक्सप्रेस में क्षतिग्रस्त हो परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. एक्टर ने टवीट किया, 'दिल से तेजगाम एक्सप्रेस के पैसेंजर्स के लिए सहानुभूति. इस मुश्किल की घड़ी में दुआएं आपके साथ हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details