Tweet Today: 'बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में शामिल हुई एकता, अक्षय ने विवेक को कहा धन्यवाद - करण जौहर
एकता कपूर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर की खूब मस्ती, अक्षय ने विवेक को अपनी फिल्म के पोस्टर को शेयर करने के लिए कहा धन्यवाद, प्रियंका चोपड़ा का फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन के दौरान मस्ती भरा अंदाज, करण जौहर ने आगामी फिल्म 'मरजावां' के पहले गाने की तारीफ और अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर कहा- #LOLWithAnupam.
मुंबई :बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.
⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...
1- एकता कपूर ने ट्विटर पर एक छोटा सा वीडियो साझा किया, जिसमें वह बेहद मस्ती करते हुए देखी जा सकती हैं. वहीं, उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा- "Hahhahah Pizza khane ke baaad आज # BIFF2019 #BussanInternationalFmmestival #kyaaaaahogaaaaa."
एकता ने वीडियो में कहा- "इशिता थकी हुई लग रही है क्योंकि वह रेड कार्पेट पर जाने के लिए तैयार हो रही थी. हमें पिज्जा खाने के बाद तैयार होना है." 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे' निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा लिखित और निर्देशित है.