मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.
⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...
1- रितिक रोशन ने ट्विटर पर बिहार में बाढ़ की स्थिति पर अपनी चिंता जताई है. रितिक ने लिखा, 'लगातार भारी बारिश की वजह बिहार में बाढ़ से जूझ रहे लोगों के साथ मेरी सहानुभूति है. उम्मीद है कि जल्द ही हालात बेहतर होंगे.'
2- अक्षय कुमार ने बुधवार को अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. अक्षय कुमार ने ट्वीटर अकांउट पर इस बात की जानकारी साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, 'ये अपनी बीवीयों से शादी करेंगे या भाभीयों से, इसका पता तो 25 अक्टूबर को ही चलेगा. कैच 'हाउसफुल 4' सिनेमा दिस दीवाली...'
3- ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'वॉर' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. करीब एक हफ्ते पहले से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी. फिल्म को देखने के बाद कई बी-टाउन सेलेब्स ने इन दोनों स्टार्स की तारीफे की, जिनमें से अर्जुन कपूर का नाम भी शामिल है. वहीं, उनके द्वारा किये गये एक ट्वीट पर टाइगर रिप्लाई दिया. उन्होंने लिखा- 'मुझे बहुत खुशी है कि आपको यह फिल्म पसंद आई, बहुत बहुत धन्यवाद!'
4-आज इंडिया समेत पूरी दुनिया हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 जन्मशती मना रहा है, इसी पावन मौके को सेलिब्रेट करते हुए बी-टाउन सेलेब्स ने भी बापू को श्रद्धांजली दी और उनके आदर्शों को याद किया.⦁ सुपरस्टार सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने फैंस से फिट इंडिया मूवमेंट और इंडिया को साफ रखने की अपील कर रहे हैं. सलमान ने वीडियो में कहा, 'आज, गांधी जयंती है. इसे धूमधाम से मनाइए और फिट इंडिया मूवमेंट पर ध्यान दीजिए. साथ. इंडिया को साफ रखो जिसका मतलब क्लीन इंडिया, क्लीन इंडिया, फिट इंडिया फिट इंडिया.'
⦁ एक्टर और पॉलिटिशन सनी देओल ने अपने फैंस को गांधी जी की 150वीं सालगिरह और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन की मुबारकबाद पेश की.
⦁ फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने इस मौके पर लिखा, 'चलिए हम सब बापू के ट्रिब्यूट के तौर पर देश को समृद्ध बनाने में अपना योगदान देते हैं.'