दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: अनिल कपूर ने शेयर की ये तस्‍वीर, अमिताभ बच्‍चन को मिल रही हैं बधाइयां - कंगना रनौत

अमिताभ बच्‍चन को सोशल मीडिया पर मिली बधाइयां तो अनिल कपूर ने शेयर की अपनी एक पुरानी तस्‍वीर.

http://10.10.50.80:6060//finalout3/odisha-nle/thumbnail/24-September-2019/4543185_776_4543185_1569342170510.png

By

Published : Sep 24, 2019, 9:54 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:34 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट.

1- कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर दावा किया कि फिल्‍म 'सांड की आंख' कंगना को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्‍होंने इसे करने से इनकार कर दिया और सजेस्‍ट किया कि इस रोल के लिए राम्‍या कृष्‍णन या नीना गुप्‍ता को कास्‍ट किया जाना चाहिए. ये पुरुष अपने गंदे दिमाग से लिंगभेद को नहीं हटा सकते हैं.

  • इसके बाद जवाब में तापसी पन्‍नू ने ट्वीट किया. उन्‍होंने पूछा कि ये लोग जो बड़े उम्र के रोल पर सवाल उठा रहे हैं, उन्‍होंने अपनी आवाज तब क्‍यों नहीं उठाई जब नरगिस दत्‍त, अनुपम खेर और दूसरे ऐक्‍टर्स ने अपने से अधिक उम्र के कैरक्‍टर्स प्‍ले किए. उन्‍होंने यह भी पूछा कि आयुष्‍मान खुराना अपनी अगली फिल्‍म 'शुभ मंगल सावधान' में गे कैरक्‍टर प्‍ले करेंगे तो क्‍या लोग उनसे भी सवाल करेंगे.


2- एक्टर अनिल कपूर ने मंगलवार को ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक पुरानी तस्‍वीर शेयर की. इसमें वह दुबले-पतले यंग लड़के के रूप में नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन दिया, 'छोटी आंखें, पतली बांहें, बहुत ज्‍यादा बाल... कोई परवाह नहीं! कड़ी मेहनत, विश्‍वास और तकदीर आपको वहां ले जा सकती है जहां कन्‍वेंशनल ऐटिट्यूड्स नहीं ले जा सकते हैं.'

3-सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन को दादा साहब फाल्‍के अवॉर्ड से सम्‍मानित किया जाएगा. इस खबर के बाद से ही लगातार ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के लिए बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. फैंस ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मौके पर काफी भावुक नजर आ रहे हैं.
  • करण जोहर ने भी अपने दिल के जज्बात को ट्वीट के जरिए बयां किया. करण ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'इंडियन सिनेमा के सबसे प्रेरणादायक लेजंड!! वह रॉकस्‍टार हैं. मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मैं अमिताभ बच्‍चन के युग में हूं.'
  • मधुर भंडारकर ने भी इस मौके पर काफी भावुक अंदाज में महानायक को बधाई दी है.
  • नार्गाजुन अक्किनेनी ने भी दी है अमिताभ बच्चन को बधाई. उन्होंने महानायक के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए बधाई दी.
Last Updated : Oct 1, 2019, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details