मुंबईः बॉलीवुड सेलेब्स ने आज कुछ मजेदार ट्वीट्स किए जिन्हें देखकर आपका मन खुश हो जाएगा. तो आज के टवीट टुडे में उन्हीं कुछ मजेदार ट्वीट्स में से पेश हैं सबसे खास टवीट्स.
Tweet Today: अनुपम ने शेयर किया केन्या के काजोल और शाहरूख, गौरी को याद आए 90 के शाहरूख - shahrukh khan
बॉलीवुड सेलेब्स आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया ही फैंस तक पहुंचने का रास्ता है, इसीलिए सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हर इंपोर्टेंट बात शेयर करते हैं, इनमें से ट्वीटर ज्यादा ऑफिशियल माना जाता है, तो बॉलीवुड सेलेब्स की इन्हीं ट्वीट्स में से ट्वीट टुडे में पेश है कुछ खास टवीटस.
ट्वीटर पर सबसे एक्टिव बॉलीवुड सेलेब्स में से एक अनुपम खेर ने आज अपने ट्वीटर पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें आप केन्या के शाहरूख औक काजोल का लुत्फ उठा पाएंगे. शाहरूख खान के सुपरहिट सॉन्ग तुझे देखा तो यह जाना सनम का केन्या लिपसिंग वर्जन वीडियो में दो केन्या के एक्टर्स पर्फोर्म कर रहे हैं.
अभिनेता ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "पेश है केन्या के लिप-सिंकिंग #शाहरूख और #काजोल रूहानी लव सॉन्ग बेहतरीन फिल्म #दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे. जिसने गाना कंपोज किया है उसी ने भेजा है, @pandiy_lalit. एन्जॉय. 🤓🙏😎😍 #म्यूजिकल्स यूनिवर्सल."