मुंबई: हर रोज की तरह आज भी सेलेब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई.
Tweet Today: सोना मोहापात्रा ने दिया बॉडी-पॉजिटिविटी मैसेज, भूमि ने आभार किया व्यक्त - ट्वीट टुडे
अक्षय कुमार ने गुड न्यूज देखने वाली महिलाओं को दी मुबारकबाद, तो भूमि ने फॉर्ब्स इंडिया की लिस्ट पर व्यक्त किया आभार और सोना मोहापात्रा ने दिया बॉडी पॉजिटिविटी का संदेश. और भी बहुत कुछ खास है साल 2019 के इस आखिरी ट्वीट टुडे में...
आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड के कुछ खास ट्वीट्स पर...
सिंगर सोना मोहपात्रा ने ट्रोल होने के बाद ट्रोलर्स को अपने ही अंदाज में जवाब दिया. सिंगर को हाल ही में उनकी बिकनी पिक्स के लिए ट्रोल किया गया था जिसके जवाब में उन्होंने और भी मोनोकिनी फोटोज शेयर की.
सिंगर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैंने पिछली शाम कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और लोगों ने कहा कि वैश्या के कपड़े पहने हैं और मीटू के बारे में बात करती हो! कुछ लोगों को बुरा लगा, सोचा था कि तुम एक संजीदा इंसान हो.. कइयों ने दिल वाली इमोजी और आग वाली इमोजी भेजी!! मैंने किसी भी डिब्बे में बंद होने से इंकार कर दिया, जैसा कि मैंने अपनी बॉडी को किसी के लिए बदलने पर ध्यान नहीं दिया. 2020 लो मैं आ गई.'