दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: अनिल कपूर ने दी राज कपूर के जन्मदिन की मुबारकबाद, आमिर ने की रानी की तारीफ - आमिर खान ने दी रानी को मुबारकबाद

आमिर खान ने रानी मुखर्जी को उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'मर्दानी 2' के लिए मुबारकबाद दी. अनुपम खेर ने द ग्रेट दिलीप कुमार को उनके जन्मदिन पर अपना सॉन्ग ऑफ द वीक डेडिकेट किया. और भी बहुत कुछ खास है आज के ट्वीट टुडे में...

bollywood celebs today's special tweets
bollywood celebs today's special tweets

By

Published : Dec 14, 2019, 11:52 PM IST

मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट 'ट्विटर' का सहारा लिया.

आइए नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...

आज है हिंदी सिनेमा के ग्रेटेस्ट शोमैन राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी और इस खास मौके पर अनिल कपूर ने राज कपूर के जन्मदिन की खास शब्दों में मुबारकबाद दी.

अभिनेता ने राज कपूर की यंग फोटो शेयर करते हुए लिखा, '#राज कपूर को उनकी जन्मशती पर याद करते हुए... मेरी सबसे यादगार पार्टियां चेम्बूर में उनके जन्मदिन पर उनके साथ होती थी. ग्लैमर, अदा और शोमैनशिप से भरपूर और पूरी फिल्म इंडस्ट्री.. उनके जैसा न कोई था और न कोई होगा...'

चुलबुल पांडे उर्फ सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' से एक्शन का जबरदस्त डोज देते हुए वीडियो शेयर किया है जिसमें चुलबुल पांडे अपने सुपर एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आ रहे हैं हम लगाने एक्शन का तड़का. तैयार रहिए. #दबंग 3 को 6 दिन बाकी.'
हाल ही में दिलीप कुमार साहब का 97वां जन्मदिन था. ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले दिलीप साब के सबसे बड़े फैन्स और चाहने वालों में से एक अनुपम खेर ने अपना सॉन्ग ऑफ द वीक उन्हें डेडिकेट किया. अभिनेता ने अपने विदेशी मित्र को दिलीप कुमार का गाना सिखाते हुए उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा.
आमिर खान ने हाल ही में रिलीज हुई रानी मुखर्जी की कॉप-थ्रिलर फिल्म 'मर्दानी 2' की तारीफ करते हुए टीम को मुबारकबाद दी. अभिनेता ने लिखा, 'रानी... मर्दानी 2 के बारे में बहुत अच्छी बातें सुन रहीं हूं.. देखने का इंतजार नहीं होता.. बधाई और ऑल द बेस्ट.. लव. ए.'
अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' के लिए खास प्रमोशन करते हुए बच्चे के जन्म के दौरान मां होने वाले दर्द का अहसास करने के लिए 'लेबर पेन टेस्ट' का अनुभव किया.
इस टेस्ट में खिलाड़ी कुमार का साथ दिया फिल्म में उनके एक और मेल को-स्टार दिलजीत दोसांझ ने. वीडियो में दोनों एक्टर्स ने भयंकर दर्द सहा जिसे देखकर आपको हंसी भी आएगी. अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'दिलजीत दोसांझ और मैंने लेबर पेन अनुभव कियाः गुड न्यूज... मांओं के दर्द को समझने के लिए एक छोटा सा कदम मेरे और @diljitdosanjh द्वारा. दिल से- सभी मम्मियों के लिए रेस्पेक्ट, #गुड न्यूज की डिलीवरी किसी भी कल्पना से ज्यादा मुश्किल होता है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details