मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर का सहारा लिया.
1. बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपनी अपकमिंग सोशल-ड्रामा फिल्म 'छपाक' के पोस्टर्स शेयर करते हुए भावुक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे यह फिल्म उनके करियर की सबसे अहम फिल्म है.
अभिनेत्री ने पोस्टर्स शेयर करने के अलावा एक अलग ट्वीट में लिखा, 'आपके सामने मुश्किल से ही कोई ऐसी स्टोरी आती है जिसके बारे में आपको पूरा नरेशन सुनने की जरूरत नहीं होती और आप उस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं. और इससे भी दुर्लभ बात यह है कि आप फिल्म की जर्नी को शब्दों में बयान करने में सक्षम नहीं होते हैं.'
Tweet Today: दीपिका ने शेयर किए 'छपाक' पोस्टर्स, बिग बी ने दी यूनिसेफ के 70 सालों की मुबारकबाद - दीपिका पादूकोण ने शेयर किया छपाक पोस्टर्स
दीपिका पादूकोण ने अपनी अपकमिंग फिलम 'छपाक' के पोस्टर्स शेयर करते हुए अपनी फिल्म जर्नी को लेकर भावुक पोस्ट लिखा, वहीं अमिताभ बच्चन ने 'यूनिसेफ' के 70 वर्ष पूरे होने पर मुबारकबाद देते हुए चाइल्ड राइट्स पर जोर दिया. और भी बहुत कुछ खास है आज के ट्वीट टुडे में...
bollywood celebs today's special tweets
अपने पिता के नाम पर शुरू किए गए इस फाउंडेशन के जरिए अभिनेता का मसकद एसिड अटैक सर्वाइवर्स को सपोर्ट करना है.