Tweet Today: भूमि पेडनेकर ने क्लाइमेट वॉरियर्स को कहा शुक्रिया, करण जौहर ने शेयर किया 'मिस्टर लेले' का फनी पोस्टर - बॉलीवुड सेलेब्स ट्वीट्स
हाल ही में क्लाइमेट वॉरियर बनीं भूमि पेडनेकर ने क्लाइमेंट चेंज से बचाव में सहायता करने वालों को शुक्रिया कहा. फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी आने वाली फिल्म मिस्टर लेले से वरुण धवन का सुपर फनी लुक पोस्टर शेयर किया है. और भी बहुत कुछ है खास आज के ट्वीट टुडे में...
ट्वीट टुडे
मुंबई: हर रोज की तरह आज भी सेलेब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई.
आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड के कुछ खास ट्वीट्स पर...
करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन में बनने वाली अगली फिल्म 'मिस्टर लेले' का फनी पोस्टर शेयर किया है. शेयर किए गए पोस्टर में फिल्म के लीड हीरो वरुण धवन बॉक्सर्स पहने हुए हैं, उनके चेहरे पर घबराहट है, हाथ ऊपर और अंगूठे में गन लटकी हुई है.