दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: भूमि पेडनेकर ने क्लाइमेट वॉरियर्स को कहा शुक्रिया, करण जौहर ने शेयर किया 'मिस्टर लेले' का फनी पोस्टर - बॉलीवुड सेलेब्स ट्वीट्स

हाल ही में क्लाइमेट वॉरियर बनीं भूमि पेडनेकर ने क्लाइमेंट चेंज से बचाव में सहायता करने वालों को शुक्रिया कहा. फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी आने वाली फिल्म मिस्टर लेले से वरुण धवन का सुपर फनी लुक पोस्टर शेयर किया है. और भी बहुत कुछ है खास आज के ट्वीट टुडे में...

ETVbharat
ट्वीट टुडे

By

Published : Jan 13, 2020, 11:21 PM IST

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी सेलेब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई.

आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड के कुछ खास ट्वीट्स पर...

करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन में बनने वाली अगली फिल्म 'मिस्टर लेले' का फनी पोस्टर शेयर किया है. शेयर किए गए पोस्टर में फिल्म के लीड हीरो वरुण धवन बॉक्सर्स पहने हुए हैं, उनके चेहरे पर घबराहट है, हाथ ऊपर और अंगूठे में गन लटकी हुई है.

फिल्म निर्माता ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'जब आप सोचते हैं कि खबर इससे अच्छी नहीं हो सकती है, तो वह और ज्यादा एंटरटेनिंग हो जाती है.. #मिस्टर लेले उर्फ @varun_dvn और उनके साथ @shashankkhaitan मिलकर 2021 की शुरूआत धरमाकेदार करने वाले हैं.. 1 जनवरी, 2021 को रिलीज हो रही है.'
रणवीर सिंह ने आने वाली फिल्म '83' से साकिब सलीम का बतौर मोहिंदर अमरनाथ कैरेक्टर पोस्टर शेयर किया.
स्वरा भास्कर ने जेएनयू हिंसा के विरोध में तंज भरी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत सही कहा! #जेएनयू प्रोटेस्ट.'
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने क्लाइमेट चेंज के खिलाफ मदद करने वाले लोगों को शुक्रिया कहते हुए लिखा, 'हम नहीं रुक सकते... हम नहीं रुक सकते.. #क्लाइमेट वॉरियर @afrozshah1 तुम रॉकस्टार हो और जो लोग क्लीन अप ड्राइव्स में सहयोग कर रहे हैं उन सभी को बहुत बड़ा थैंक्यू. आप सबने मुझे प्रेरित किया है.. #क्लाइमेट वॉरियर बनने के लिए शुक्रिया.'
अक्षय कुमार ने लोहड़ी के पावन अवसर पर फोटो शेयर करते हुए सभी को लोहड़ी की मुबारकबाद दी और लिखा, 'आप सभी को #हैप्पी लोहड़ी. दुआ है कि यह मौका आपके और आपके परिवार के जीवन में खुशियां लेकर आए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details