दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: अरशद वारसी हुए 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' मीम के लिए ट्रोल, शबाना आजमी इलाज के बाद लौटीं घर - बॉलीवुड सेलेब्स के ट्वीट्स

अपने ट्विटर हैंडल पर शबाना आजमी ने अपने सेहतमंद होने की खबर साझा करते हुए फैंस को दुआओं के लिए शुक्रिया कहा, वहीं अरशद वारसी को कोरोना वायरस से संबंधित मुन्नाभाई एमबीबीएस वाला मीम पोस्ट करना भारी पड़ गया, और वह सोशल मीडिया पर अच्छे से ट्रोलिंग का शिकार हो गए.

ETVbharat
ट्वीट टुडे

By

Published : Feb 1, 2020, 11:29 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:27 PM IST

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी बॉलीवुड सितारों ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस को अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी साझा की. चलिए नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...

वैसे तो ट्वीट टुडे में हम आपको खास और अच्छे ट्वीट्स के बारे में बताते हैं, लेकिन कॉमिक अभिनेता अरशद वारसी के ट्वीट ने उन्हें ट्रोलिंग का शिकार बना दिया. दर असल अभिनेता ने देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस पर मजाकिया उपाय देते हुए अपनी फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' का मीम साझा किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें 'रेसिस्ट' का टैग दे दिया.

अभिनेता ने मीम साझा करते हुए लिखा था, 'मेरे दोस्त ने अभी ही इस महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया...'
दूसरा ट्वीट फिल्म निर्माता करण जौहर का है जिन्होंने अपनी आगामी हिस्टोरिकल-पीरियड ड्रामा फिल्म 'तख्त' का पहला लुक शेयर किया है. निर्देशक ने रिलीज डेट का भी खुलासा किया.
अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'गुड न्यूज' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद जा पुहंची है हॉंग कॉंग. अभिनेता ने ट्वीट में खास पोस्टर साझा करते हुए फिल्म की रिलीज डेट भी बताई.
आज के दिन का सबसे अच्छा ट्वीट शबाना आजमी जी का रहा, पिछले महीने घातक कार एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में इलाज करा रहीं वेटरन अभिनेत्री ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर अपने सही सलामत होने और घर लौटने की खबर फैंस के साथ साझा की, साथ ही उन्होंने सभी की दुआओं के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया.
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के गाने 'गबरू' पर आप नाचे तो बहुत होंगे, गाना ही ऐसा है. लेकिन क्या आप जानते हैं उसकी मेकिंग कैसे हुई? नहीं!! तो बस यही बताने के लिए फिल्म के लीड स्टार आयुष्मान खुराना ने 'प्यार तेनू करदा गबरू' का मेकिंग वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है.
Last Updated : Feb 28, 2020, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details