Tweet Today: अरशद वारसी हुए 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' मीम के लिए ट्रोल, शबाना आजमी इलाज के बाद लौटीं घर - बॉलीवुड सेलेब्स के ट्वीट्स
अपने ट्विटर हैंडल पर शबाना आजमी ने अपने सेहतमंद होने की खबर साझा करते हुए फैंस को दुआओं के लिए शुक्रिया कहा, वहीं अरशद वारसी को कोरोना वायरस से संबंधित मुन्नाभाई एमबीबीएस वाला मीम पोस्ट करना भारी पड़ गया, और वह सोशल मीडिया पर अच्छे से ट्रोलिंग का शिकार हो गए.
मुंबई: हर रोज की तरह आज भी बॉलीवुड सितारों ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस को अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी साझा की. चलिए नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...
वैसे तो ट्वीट टुडे में हम आपको खास और अच्छे ट्वीट्स के बारे में बताते हैं, लेकिन कॉमिक अभिनेता अरशद वारसी के ट्वीट ने उन्हें ट्रोलिंग का शिकार बना दिया. दर असल अभिनेता ने देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस पर मजाकिया उपाय देते हुए अपनी फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' का मीम साझा किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें 'रेसिस्ट' का टैग दे दिया.