मुंबई: हर रोज की तरह आज भी सेलेब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई.
आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड के कुछ खास ट्वीट्स पर...
प्रियंका चोपड़ा ने जोनास ब्रदर्स के नए सिंगल वॉट ए मैन गोटा डू की झलक शेयर की.
अमिताभ बच्चन ने अपनी कूल डैशिंग फोटो ट्विटर पर शेयर की. शेयर की गए कलरफुल फोटो में अभिनेता ने ग्लासेस पहने हुए जिसमें वह कमाल के लग रहे हैं.
रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म 83 ने नया कैरेक्टर पोस्टर शेयर किया जिसमें अभिनेता दिनकर शर्मा बतौर कीर्ति आजाद बॉल डालते हुए नजर आ रहे हैं.
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के दोनों लुक्स का कोलाज वीडियो शेयर करते हुए सभी को सराहना के लिए शुक्रिया कहा.
अभिनेता कार्तिक आर्यन ने इम्तियाज अली की अगली फिल्म लव आज कल का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें अभिनेता के संग अपोजिट रोल में है उनकी कथित एक्स-गर्लफ्रेंड सारा अली खान.
अभिनेता ने फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'वहाँ हैं नहीं जहाँ लेटे हैं... कहीं उड़ रहे हैं वीर और जो❤ #लव आज कल ट्रेलर कल रिलीज!!'