हैदराबाद : क्रिकेट टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अचानाक टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफे का एलान कर फैंस और खेल जगत को चौंका दिया. बीते शनिवार से खेल की दुनिया में कोहली के रेंडम इस्तीफे से खलबली मची हुई है. सोशल मीडिया पर विराट के इस फैसले की फैंस सराहना कर उन्हें महान खिलाड़ी कहकर संबोधित कर रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड स्टार्स भी विराट के इस्तीफे पर शॉक्ड हैं और उनके इस फैसले पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
विराट कोहली का इस्तीफानामा
विराट कोहली ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट कर टेस्ट मैच की कप्तानी पद छोड़ने एलान किया. विराट ने लिखा 'भारतीय टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए सात सालों तक कड़ी मेहनत और अथक प्रयास किए हैं. मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और इसे कभी नहीं छोड़ा. एक मंच पर आकर हर किसी को रुकना पड़ता है. अब मेरे लिए भी बतौर टेस्ट कप्तान यह समय आ गया है'. आगे उन्होंने अपने पोस्ट में बीसीसीआई, महेंद्र सिंह धोनी और टीम के सभी साथियों को धन्यवाद किया.
विराट के इस्तीफे पर बॉलीवुड से रिएक्शन