दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रिया चक्रवर्ती की जमानत पर बॉलीवुड सेलेब्स का आया रिएक्शन - rhea chakraborty bail

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को आज लगभग 1 महीने बाद सशर्त बेल मिल गई है. जिसके बाद बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां लगातार ट्वीट करते हुए इसको लेकर अपना रिएक्शन दे रही हैं.

bollywood celebs reaction on rhea chakraborty bail
रिया चक्रवर्ती की जमानत पर बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन

By

Published : Oct 7, 2020, 5:07 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में जमानत मिल गई है. बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से रिया को सशर्त जमानत मिलने पर बॉलीवुड से कई सितारों की प्रतिक्रिया सामने आई है.

जिनमें तापसी पन्नू, अनुभव सिन्हा, कनिका ढिल्लों, अली फजल और हंसल मेहता जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं.

रिया की रिहाई को लेकर फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आखिरकार, उन्हें बेल मिल गई."

फरहान अख्तर ने लिखा, "क्या कोई एंकर बुरे बर्ताव के लिए रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से माफी मांगेंगे. ऐसा नहीं लगता लेकिन उन्हें अभी गोलपोस्ट शिफ्ट करते हुए देखें. वे इसके लिए कुख्यात हैं."

फरहान अख्तर का ट्वीट

वहीं शिबानी दांडेकर ने भी रिया को जमानत मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, "रिया चक्रवर्ती को आखिरकार एक महीने बाद बेल मिल गई. वह हमारे कुछ प्रमुख टीवी न्यूज चैनलों की अगुवाई में बेहद गलत व्यवहार का विषय रही हैं."

शिबानी दांडेकर का ट्वीट

तापसी पन्नू ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आशा है कि जेल में उनका समय वहां से बाहर रहे बहुत से लोगों के लिए काफी है जो सुशांत के लिए न्याय के नाम पर अपने व्यक्तिगत/पेशेवर एजेंडा को पूरा कर रहे हैं. प्रार्थना है कि वह आने वाले जीवन के लिए कड़वी नहीं हुई होंगी. जीवन अनुचित है, लेकिन कम से कम यह अभी तक खत्म नहीं हुआ है."

तापसी पन्नू का ट्वीट

एक्टर प्रकाश राज ने भी तापसी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद. हां यह अभी खत्म नहीं हुआ है प्रार्थना करता हूं कि वह जीवन में मजबूत हो जाए."

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ट्वीट करते हुए लिखा, "रिलीज़ और उन्होंने हैशटैग रिया का भी इस्तेमाल किया."

अली फज़ल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "थैंक गॉड."

हंसल मेहता ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अब थोड़ा आराम करो रिया."

कनिका ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आख़िरकार रिया को बेल मिल गयी."

बता दें, कोर्ट ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और अब्दुल बासित परिहार की जमानत अर्जी खारिज कर दी. इन सभी को सुशांत से जुड़े ड्रग्स के मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया है.

पढ़ें : सुशांत केस : रिया को मिली सशर्त जमानत, शोविक की अर्जी खारिज

वहीं इससे पहले कोर्ट ने 29 सितंबर को मामले पर सुनवाई की थी, जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. 8 सितंबर के बाद से ही रिया चक्रवर्ती न्यायिक हिरासत में मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं. कोर्ट ने रिया को 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details