मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में जमानत मिल गई है. बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से रिया को सशर्त जमानत मिलने पर बॉलीवुड से कई सितारों की प्रतिक्रिया सामने आई है.
जिनमें तापसी पन्नू, अनुभव सिन्हा, कनिका ढिल्लों, अली फजल और हंसल मेहता जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं.
रिया की रिहाई को लेकर फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आखिरकार, उन्हें बेल मिल गई."
फरहान अख्तर ने लिखा, "क्या कोई एंकर बुरे बर्ताव के लिए रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से माफी मांगेंगे. ऐसा नहीं लगता लेकिन उन्हें अभी गोलपोस्ट शिफ्ट करते हुए देखें. वे इसके लिए कुख्यात हैं."
वहीं शिबानी दांडेकर ने भी रिया को जमानत मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, "रिया चक्रवर्ती को आखिरकार एक महीने बाद बेल मिल गई. वह हमारे कुछ प्रमुख टीवी न्यूज चैनलों की अगुवाई में बेहद गलत व्यवहार का विषय रही हैं."
तापसी पन्नू ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आशा है कि जेल में उनका समय वहां से बाहर रहे बहुत से लोगों के लिए काफी है जो सुशांत के लिए न्याय के नाम पर अपने व्यक्तिगत/पेशेवर एजेंडा को पूरा कर रहे हैं. प्रार्थना है कि वह आने वाले जीवन के लिए कड़वी नहीं हुई होंगी. जीवन अनुचित है, लेकिन कम से कम यह अभी तक खत्म नहीं हुआ है."
एक्टर प्रकाश राज ने भी तापसी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद. हां यह अभी खत्म नहीं हुआ है प्रार्थना करता हूं कि वह जीवन में मजबूत हो जाए."